BHU CHS में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जाने कौन-कौन कक्षाओं में लॉटरी से होगा प्रवेश

BHU CHS में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जाने कौन-कौन कक्षाओं में लॉटरी से होगा प्रवेश

वाराणसी (रणभेरी): बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के विद्यालयों में दाखिले की प्रक्रिया 25 फरवरी से शुरू हो गई है। दो साल से पुरजोर विरोध के बावजूद इस वर्ष फिर बीएचयू ने प्राथमिक कक्षाओं में प्रवेश के लिए लॉटरी सिस्टम ही अपनाने का निर्णय किया है। बीएचयू द्वारा संचालित सेंट्रल हिंदू ब्वायज स्कूल (कमच्छा), सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल (कमच्छा), श्रीरणवीर संस्कृत विद्यालय, (कमच्छा) और बरकछा स्थित दक्षिणी परिसर के सेंट्रल हिंदू स्कूल की विभिन्न कक्षाओं में दाखिले के लिए आवेदन फॉर्म मिलने लगे हैं। प्रवेश प्रक्रिया के तहत एलकेजी, नर्सरी, कक्षा एक तथा कक्षा छह में ई-लॉटरी के माध्यम से प्रवेश होगा जबकि कक्षा 9 व 11 में प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से दाखिला मिलेगा। फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 30 मार्च है। प्रवेश फॉर्म में संशोधन 31 मार्च से चार अप्रैल तक किया जा सकेगा। प्रवेश संबंधी विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय के एडमिशन पोर्टल www.bhuonline.in पर उपलब्ध है।