भांग की दुकान में खुलेआम गांजे की बिक्री, अमिताभ ठाकुर ने फिर किया ट्वीट
(रणभेरी): वाराणसी जिले में रोहनिया क्षेत्र के बच्छांव स्थित भांग की दुकान में गांजा बेचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में दुकानदार से गांजा खरीदने के संबध बातचीत भी हो रही है। दुकान पर बैठा युवक ग्राहकों से कहता दिखाई दे रहा है कि माल मस्त है। 60 से लेकर 300 रुपये तक की गांजा की पुड़िया उपलब्ध है। अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व आइपीएस अमिताभ ठाकुर ने भांग के ठेके की 1.17 मिनट की वीडियो शेयर किया है। इस ठेके से गांजे की पुड़िया बेची जा रही है। उन्होंने पुलिस उच्चाधिकारियों को ट्वीट कर इस मामले की जांच कर समुचित कार्रवाई की मांग की है।अमिताभ ठाकुर ने अपने ट्वीट में कहा है कि लोकल पुलिस की शह पर पुलिस चौकी से 600 मीटर पर बछांव बाजार में किसी अरुण मिश्रा की भांग की दुकान की आड़ में गांजा बेचने की खुलेआम शिकायत है। इसके संचालक कोई अशोक जायसवाल बताए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सब थाने की मिलीभगत से होना बताया जा रहा है। वीडियो में बंद दुकान के अंदर से लगातार अवैध सामग्री बेचे जाने की बात सामने आती है। गांजे की बिक्री के क्रम में गूगल पे के इस्तेमाल किए जाने और गांजे के ‘मस्त मालः होने जैसी बातें भी सुनी जा रही है।