इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल का वीडियो वायरल, पैपराजी और ड्राइवर से नोकझोंक बनी चर्चा का विषय
(रणभेरी): बिग बॉस 19 की चर्चित कंटेस्टेंट और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल रियलिटी शो से बाहर आने के बाद भी लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। मंगलवार को मुंबई में उन्हें स्पॉट किया गया जहां पैपराजी पहले से ही उनकी एक झलक कैमरे में कैद करने को मौजूद थे।
इस दौरान पैपराजी और तान्या की सिक्योरिटी के बीच हल्की नोकझोंक देखने को मिली। सामने आए वीडियो में पैपराजी तान्या के गार्ड से कहते दिखे “बाउंसर साइड हट जाओ।” इस पर तान्या तुरंत प्रतिक्रिया देती हैं और नाराज होते हुए कहती हैं “ऐसा कोई नहीं बोलेगा। वो मेरे भाई जैसे हैं। सालों से मेरे साथ हैं। नाम बोलो उसका… सबको नाम पता होना चाहिए।”
इसी बीच एक और वीडियो सामने आया जिसमें तान्या अपने ड्राइवर पर झल्लाती नजर आईं। गाड़ी में बैठने से पहले जैसे ही ड्राइवर हॉर्न बजाता है, तान्या नाराज होकर कहती हैं“क्यों कान पर बजा रहे हो? पागल हो क्या? इसे मत भेजो गाड़ी में… बहुत तेज चलाता है, मैं नहीं बैठूंगी।”
तान्या के इन दोनों वीडियोज़ पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ आ रही हैं। कुछ यूजर्स ने सवाल उठाया कि बिग बॉस में जिस गार्ड को वह “मेरे बॉडीगार्ड” कहकर प्राउडली पेश करती थीं, बाहर आते ही अचानक “भाई जैसे” कैसे हो गए? वहीं, कई यूजर्स ने तान्या का बचाव करते हुए लिखा कि वह हमेशा सभी को रिस्पेक्ट देती हैं और इसी वजह से लोगों के दिलों में जगह बनाती हैं। कुछ कमेंट्स में यह भी कहा गया कि बिग बॉस के बाद तान्या का एटीट्यूड बढ़ गया है, जबकि कई लोग इस बात से असहमत नजर आए। सोशल मीडिया पर तान्या मित्तल के ये दोनों वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं और चर्चा का विषय बने हुए हैं।











