Varanasi : सीमेंट कारोबारी के बेटे का अपहरण, वॉट्सऐप पर अनजान नंबर से आया 30 लाख रुपये की मांग
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र के सीमेंट कारोबारी का बेटा संदिग्ध हाल में मंगलवार शाम से लापता है। एक फोन आने पर घर से निकला युवक देर रात तक नहीं लौटा, उसका फोन भी रातभर बंद मिला। परिजन उसके दोस्तों और करीबी रिश्तेदारों के घर तलाश करते रहे।
बुधवार की रात को पिता के व्हाट्सएप पर अनजान नंबर से 30 लाख रुपये की मांग की गई है। सीमेंट कारोबारी सतीश जायसवाल ने बताया कि कॉल करने वाले ने कहा कि अमन उनके कब्जे में है। जैतपुरा निवासी सतीश जायसवाल सीमेंट के कारोबारी हैं और उनके पास सीमेंट कंपनी की एजेंसी है। अमन (25) मंगलवार की शाम 6.30 बजे से लापता है। परिवार के लोगों ने जब उसे कॉल किया तो फोन बंद था। कॉल आने के बाद व्हाट्सएप नंबर पर बात नहीं हो पा रही है। थानाध्यक्ष बृजेश मिश्रा ने बताया कि अमन की खोजबीन में पुलिस टीमें लगाई गई हैं।
पुलिस को उसकी आखिरी लोकेशन नोएडा में मिली है, लेकिन तब से फोन बंद ऑन नहीं हुआ। दोस्तों ने गंगा घाट से लेकर शहर के पार्क तक उसकी खोज की लेकिन भोर तक कुछ पता नहीं चला। सुबह पिता के मोबाइल पर बेटे का अपहरण होने का मैसेज आया, पिता पुलिस के पास पहुंचा और पूरे मामले की जानकारी दी। वॉट्सऐप कॉल और नंबर की जांच की जा रही है। परिजनों का कहना है कि अमन बिना किसी सूचना के पहले कभी लापता नहीं हुआ। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द अमन को खोजने का प्रयास कर रही है। जल्द ही पुलिस उसे तलाश लेगी, अपहरण की बात संदिग्ध लग रही है।