सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की 'धड़क 2' का नया पोस्टर जारी, इस दिन आएगा ट्रेलर

 सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की 'धड़क 2' का नया पोस्टर जारी, इस दिन आएगा ट्रेलर

(रणभेरी): जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म 'धड़क' का सीक्वल 'धड़क 2' जल्द आ रहा है। इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी लीड रोल में है जिसका पोस्टर करण जौहर ने शेयर किया है।

पहली फिल्म थी 'धड़क', जिससे शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर भी ने भी फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। साल 2018 में आई इस फिल्म के करीब 8 साल बाद अब इसके सीक्वल 'धड़क 2' की चर्चा है। इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी हैं जिसका रोमांटिक पोस्टर देख लोग लगातार कॉमेंट कर रहे हैं। वहीं बताया गया है कि इस फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज हो रहा है।

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'धड़क 2' की तैयारी में जुटे हैं। बुधवार को करण जौहर ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर इस फिल्म की रोमांटिक तस्वीर शेयर करते की घोषणा की और बताया है कि इसका ट्रेलर शुक्रवार, 11 जुलाई को जारी किया जाएगा।

मेकर्स ने सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की नई फिल्म के पोस्टर का अनावरण भी किया है। पोस्टर पर लिखा हुआ है 'मरने और लड़ने में से एक को चुनना हो तो लड़ना।' इसके बाद लिखा है ट्रेलर इस शुक्रवार को आएगा। पोस्टर में फिल्म की रिलीज की तारीफ भी बताई गई है। यह फिल्म 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म मेकर्स ने पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है 'दो दिल एक धड़क'।

आपको बता दें कि यह फिल्म साल 2018 में आई ईशान खट्टर की फिल्म 'धड़क' की रीमेक है। जो साल 2016 में रिलीज हुई मराठी फिल्म 'सैराट' की सीक्वल थी। इसका निर्देशन नागराज मंजुले ने किया था। बताया जाता है कि हाल ही में 16 कट के बाद 'धड़क 2' को यूए सर्टिफिकेट मिला है। फिल्म में गालियों को म्यूट किया गया है और 'सवर्ण' शब्द के इस्तेमाल को हटा दिया गया है।

सबसे पहले यह फिल्म नवंबर 2024 में रिलीज होने वाली थी। इसके बाद इसे मार्च 2025 में रिलीज किया जाना था। हालांकि यह तब भी नहीं रिलीज हो सकी। अब इसे 1 अगस्त 2025 को रिलीज किया जाना है।  'धड़क 2' के अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी 'दिल का दरवाजा खोल न डार्लिंग' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वामिका गब्बी और जया बच्चन होंगी। वह जल्द ही संजय लीला भंसाली के एक प्रोजेक्ट में आने वाले हैं। इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।