वाराणसी में शाह से माफी मंगवाने के लिए जुटने लगे बसपा कार्यकर्ता

वाराणसी में शाह से माफी मंगवाने के लिए जुटने लगे बसपा कार्यकर्ता

वाराणसी (रणभेरी): डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान के बाद बसपा आज उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन कर रही है। बसपा सुप्रीमो मायावती के ऐलान के बाद जिला मुख्यालय पर बसपाई प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं वाराणसी में शास्त्री घाट वरुणापुल पर बसपा कार्यकर्ता जुटने लगे हैं। इस दौरान बसपा नेता और कार्यकर्ताओं ने हाथ में झंडे-बैनर लेकर अमित शाह के बयान पर नाराजगी जताई। अमित शाह ... संविधान का अपमान, नहीं सहेंगे...नहीं सहेंगे... बाबा साहेब अमर रहें... जैसे नारे लगाए। साथ ही बोले - अभी तो अंगड़ाई है, आगे बहुत लड़ाई है। यहां प्रदर्शन के बाद जुलूस की शक्ल में बसपा जिला मुख्यालय पहुंचेगी, जहां राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन DM को सौंपेंगे। मायावती ने वाराणसी में प्रदर्शन की जिम्मेदारी जौनपुर के मंडल प्रमुख प्रभारी अमरजीत सिंह गौतम को सौंपी है।