वाराणसी में डेंगू का कहर: मरीजों की संख्या 244, प्लेटलेट्स की किल्लत

वाराणसी में डेंगू का कहर: मरीजों की संख्या 244, प्लेटलेट्स की किल्लत
  • डेंगू के 244 और वायरल बुखार से पीड़ित 9200 मरीज मिले,  जिला अस्पताल में रोज आ रहे 2000 रोगी

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी जिले में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। बुधवार को छह और मरीज मिले हैं। इस तरह मरीजों की संख्या 244 पहुंच गई है। वही 68 मरीजों में मलेरिया की पुष्टि की गई है। वहीं, अब तक 9200 मरीजों में वायरल और दूसरे तरह के बुखार रिपोर्ट किए गए हैं। इसमें राजा तालाब, लहरतारा, बीएलडब्लू और सीआरपीएफ बटालियन में नये मरीज मिले हैं।  स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक मंगलवार रात के बाद कोई आंकड़ा नहीं जारी किया गया है। वाराणसी के अस्पतालाें में डेंगू वार्डों के भरने के बाद प्लेटलेट्स की भी किल्लत आने लगी है।2-2 दिन तक लोगों को प्लेटलेट्स के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। इस वजह से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

लहुराबीर स्थित IMA ब्लड बैंक के बाहर लंबी-लंबी कतार लग जा रही है। बुधवार शाम तक यहां पर 170 यूनिट प्लेटलेट्स की वेटिंग चली गई। अभी भी यह समस्या बनी हुई है। हर रोज बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ती ही चली जा रही है। कुल 300 मरीज पैथालॉजी में टेस्ट कराने आ रहे हैं।

कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में प्लेटलेट्स जांच की व्यवस्था बंद हो गई है। यहां रैंडम डोनर प्लेटलेट्स मशीन खराब पड़ी है। ओपीडी में आने वाले हर बुखार पीड़ितों को डॉक्टर प्लेटलेट्स की जांच लिख रहे हैं। मगर, जांच के लिए मरीजों को प्राइवेट लैब में भारी कीमत चुकानी पड़ रही है।पांडेयपुर स्थित पंडित दीनदयाल जिला अस्पताल में प्लेटलेट के लिए 60 वेटिंग रही। वहीं रोज 15 यूनिट प्लेटलेट्स की खपत है। मंडलीय अस्पताल में 30 यूनिट प्लेटलेट की वेटिंग और डेली 12 बैग का इस्तेमाल हो रहा है। IMS ब्लड बैंक में रोज 55-60 यूनिट प्लेटलेट दिया जा रहा है। पंडित दीन दयाल जिला अस्पताल के चीफ मेडिकल सुप्रीटेंडेंट (CMS) डॉ. आरके सिंह ने कहा कि डेंगू के मरीजों के लिए 200 से ज्यादा मच्छरदानी की व्यवस्था है। हमारे यहां रोज 1500-2000 मरीज आ रहे हैं। मेरे यहां पर 200 बेड की व्यवस्था है। मरीजों की संख्या बढ़ती है ताे जो बेहतर कंडीशन में है उन्हें घर भेज दिया जाता है। जिनकी स्थिति खराब है, उन्हें बेड के लिए प्राथमिकता दी जाती है।