कांग्रसियों ने रक्तदान कर मनाया सोनिया गांधी का जन्मदिन, सरकार को बताया ''तानाशाही रवैया''
वाराणसी। (रणभेरी): सोनिया गाँधी जी के जन्मदिवस के अवसर पर लहुराबीर स्थित आइएमए बिल्डिंग में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ रक्तदान कर अपनी नेता का जन्मदिन मनाया। इस दौरान अजय राय ने बताया कि 75 जिलों में हमने यह कैंप लगाया हुआ है। इसके साथ सरकार पर हमला बोलते हुए अजय राय ने कहा कि ''सरकार ने जिस तरीके से आपसी भाईचारा को खराब करने का काम कर रही है यह एक तरीके से यह तानाशाही रवैया है, इस दौरान उन्होंने संभल,बहराइच, कल गोरखपुर हुए निषाद की हत्या के घटना को लेकर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ब्लड डोनेट करने का मतलब भाईचारा और सद्भाव बना रहे। क्योंकि यह खून जाती धर्म नहीं देखता हमारा खून मुसलमान को मुसलमान का खून हिन्दू को सिख का ईसाई को जरूरत पड़ने पर चढ़ाया जाता है। लेकिन सरकार प्रदेश में अराजकता का माहौल बनाना चाहती है।