युवक को नशीली चाय पिलाकर अंगूठी और 33 हजार रुपये लेकर भागे बदमाश, पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी
वाराणसी (रणभेरी): गाज़ीपुर के रहने वाले राजीव पाण्डेय किसी काम से दिल्ली जा रहे थे, तभी गाजीपुर के जंगीपुर में कार सवार लोग अपने साथ बैठा लिए। इसके बाद चाय में नशीला पदार्थ पिला कर उसके 33 हजार रुपये और अंगूठी लेकर उसे बेहोशी की हालत में बनकट गांव के पास छोड़ कर भाग गए। पुलिस ने युवक को नरपतपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। भुक्तभोगी युवक की तहरीर पर चौबेपुर थाने में कार सवार दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
मऊ जिले के रानीपुर थाने के पलिया गांव निवासी राजीव कुमार पांडेय ने बताया कि वह गत 10 जनवरी को अपने घर से दिल्ली के लिए निकले थे। सुबह 10 बजे गाजीपुर के जंगीपुर मोड़ पर एक कार चालक ने वाराणसी चलने के लिए कह कर बैठा लिया। गाजीपुर सीमा पार कर कैथी टोल प्लाजा का टैक्स बचाने के लिए हवाई पट्टी भंदहां से होकर वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर कार बढ़ा दी। हाईवे पर कार चालक गुटका खाने के लिए उतरा। उसी दौरान हाथ में दो ग्लास चाय लेकर आया।
राजीव ने बताया - चालक ने एक ग्लास चाय अपनी सीट के बगल में बैठे व्यक्ति को दी। दूसरा ग्लास उसने उसे थमाया। उसके बाद वह बेहोश हो गए। होश आने पर उन्होंने खुद को नरपतपुर स्वास्थ केंद्र में पाया। पुलिस ने उन्हें बताया कि वह बनकट गांव के पास सड़क किनारे बेहोश मिले थे।
पीड़ित राजीव कुमार ने बताया होश आने पर उन्होंने देखा कि उनकी सोने की अंगूठी, जेब में रखे पांच हजार रुपये और झोले में रखे 28 हजार रुपये गायब थे। स्वस्थ होने पर उन्होंने चौबेपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने धारा 123 और 303(2) के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस सड़क किनारे लगे सीसी कैमरों की फुटेज की मदद से जांच कर रही है।