G-20 की बैठक में शामिल होने के लिए काशी पहुंचे विदेशी मेहमान, परंपरागत तरीके से हुआ मेहमानों का स्वागत
(रणभेरी): 17 अप्रैल को होने वाले जी-20 सम्मेलन की बैठकों को लेकर मेहमानों का जत्था पहुंचने लगा है। वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार को फ्रांस और कनाडा के मेहमान पहुंचे। मेहमानों के स्वागत के लिए एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल के साथ ही अन्य अधिकारियों व भाजपा नेता मौजूद रहे। सांसद मछलीशहर बीपी सरोज के द्वारा कनाडा से पहुंचे तीनों मेहमानों को अंगवस्त्र पुष्पगुच्छ देकर साथ ही रुद्राक्ष की माला पहना कर स्वागत किया गया। एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल के द्वारा भी मेहमानों का अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ और रुद्राक्ष की माला से स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए की गई व्यवस्थाओं की तैयारियों के बारे में भी पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने इसे एक उत्सव की तरह बताया।