कैंसर का ओपीडी परामर्श निःशुल्क उपलब्ध...
वाराणसी (रणभेरी): कैण्ट रोडवेज स्थित काशी के प्रथम कॉरपोरेट सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल उजाला सिग्नस लक्ष्मी हॉस्पिटल के सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस प्रेस वार्ता के माध्यम से उजाला सिग्नस लक्ष्मी हॉस्पिटल में कैंसर के क्षेत्र में किये जा रहे कार्य को रेखांकित किया व कैंसर चिकित्सा के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
कैंसर विभाग के पूर्वाचल के जाने माने डाक्टर डॉ. सुधेन्दु शेखर एवं वरिष्ठ गैस्ट्रो चिकित्सक डॉ. गोपाल शरण सिंह उजाला सिग्नस लक्ष्मी हॉस्पिटल में कैंसर के क्षेत्र में अपनी अभूतपूर्व सेवायें प्रदान कर रहें है।विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर सम्पूर्ण फरवरी माह में उजाला सिग्नस लक्ष्मी हॉस्पिटल के द्वारा हॉस्पिटल में उपलब्ध कैंसर की रेडियोलॉजी एवं पैथोलॉजी जांच, इण्डोस्कोपी, कोलोनोस्कोपी पर 25 प्रतिशत की छूट व कैंसर का ओपीडी परामर्श निःशुल्क उपलब्ध होगा।सिग्नस ग्रुप के चेयरमैन श्री प्रबल घोष, मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. सुचिन बजाज व जोनल डायरेक्टर डॉ. प्रसून कुमार ने कैंसर के क्षेत्र में आगामी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होनें यह भी बताया कि उजाला सिग्नस कैंसर इंस्टीट्यूट शीघ्र ही संपूर्ण कैंसर चिकित्सा हेतु 120 बेड युक्त नई इकाई का शुभारंभ शीघ्र ही काशी में करने जा रहा है जिसमें कैंसर सर्जरी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, रेडियोथेरेपी व न्यूक्लियर मेडिसीन सहित संपूर्ण कैंसर चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध होगी जिसके बाद कैंसर चिकित्सा हेतु काशी व आसपास के क्षेत्र के मरीजों को देश के बड़े शहरों की महंगी चिकित्सा से छुटकारा मिलेगा। उजाला सिग्नस ग्रुप की यह कैंसर चिकित्सा ईकाई पूर्वाचल के कैंसर मरीजों के लिये वरदान साबित होगा।
उजाला सिग्नस लक्ष्मी हॉस्पिटल में कम आय वर्ग के लिए कैंसर का इलाज मुख्यमंत्री राहत कोष योजना के माध्यम से भी किया जा रहा है।ज्ञातव्य है कि उजाला सिग्नस लक्ष्मी हॉस्पिटल में मुख्यतः कैंसर सर्जरी, हृदय रोग, न्यूरो सर्जरी, जनरल सर्जरी, ट्रामा, घुटना एवं कूल्हा प्रत्यारोपण, गैस्ट्रो व लीवर डिपार्टमेंट, गुर्दा रोग विभाग, बाल रोग एवं स्त्री रोग आदि विभागों की सुविधायें मुख्यमंत्री राहत कोष, आयुष्मान भारत, उत्तर प्रदेश दीनदयाल उपाध्याय कार्ड एवं सभी टीपीए कार्ड, उत्तर पूर्वी रेलवे, एनसीएल द्वारा कैशलेस उपचार की सुविधा प्रदान की जा रही है।प्रेसवार्ता में वरिष्ठ चिकित्सक व पूर्व आईएमए अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार राय, वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉ. सुधेन्दु शेखर, गैस्ट्रो मेडिसीन विभागाध्यक्ष डॉ. गोपाल शरण सिंह, मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सफीर हैदर, यूनिट हेड डॉ. धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, जीएम श्री राजीव रंजन आदि उपस्थित रहे।