सीएम योगी का वाराणसी से निकाय चुनाव का किया शंखनाद; कहा-UP देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगी

सीएम योगी का वाराणसी से निकाय चुनाव का किया शंखनाद; कहा-UP देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगी

(रणभेरी): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी में हैं। सीएम योगी कालभैरव मंदिर और काशी विश्वनाथ धाम गए और बाबा के दर्शन किए। इससे पहले वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे पर सीएम ने अपनी बात रखी। कोरोना काल से लेकर अभी तक के सरकार द्वारा किए गए कार्यों का वर्णन किया। कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी मौजूद हैं। सीएम बोले- काशी कल्याण की नगरी है।

भगवान धनवंतरी का जन्म भी इसी काशी में हुआ था। कोरोना काल में यूपी ने मॉडल पेश किया था। पीएम मोदी ने कोरोना काल में जान है, जहान का बात कही और उचित कदम उठाए। कन्वेंशन सेंटर से मुख्यमंत्री संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान पहुंचे। जहां उन्होंने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित किया। CM ने कहा, हमारा सौभाग्य है कि देश की संसद में काशी का प्रतिनिधित्व दुनिया के सबसे यशस्वी नेता नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। पिछले 8 वर्ष से काशी को एक नए रूप में हम सभी देख रहे हैं। ऐसे ही भारत भी बदल रहा है। आप सब जानते हैं कि ब्रिटेन ने दो सौ वर्षों तक भारत में शासन किया। आज भारत ने ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को पिछाड़ दिया है। आज दुनिया के 20 प्रतिष्ठित देशों का प्रतिनिधित्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत कर रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यहां मौजूद प्रबुद्धजनों और सभी कार्यकर्ताओं को बताना चाहता हूं कि UP भारत की अर्थव्यवस्था का एक बड़ा केंद्र है। डबल इंजन की सरकार के साथ ही ट्रिपल इंजन की सरकार की जरूरत है। ताकि केंद्र और प्रदेश की सरकार के विकास कार्यक्रम को स्थानीय स्तर पर भी उसी तरह से लागू किया जा सके।

मुख्यमंत्री ने कहा, "जिस काशी में एक वर्ष में एक वर्ष में एक करोड़ श्रद्धालु आते थे। आज उस काशी में एक महीने में एक करोड़ श्रद्धालु आते हैं। इसके पीछे यहां का इंफ्रॉस्ट्रक्चर भी है। आज काशी की फोर लेन की बेहतर कनेक्टिविटी है। उत्तर प्रदेश आज जल परिवहन के लिए अपनी एक अलग पहचान रखता है। पहले ऐसा नहीं था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी के साथ ही उत्तर प्रदेश को जल परिवहन की सौगात दी, जो किसानों और उद्यमियों के लिए एक बड़ी सुविधा बना है।" कोरोना काल में जब दुनिया अस्त-व्यस्त पड़ी थी तो हमारे काशी और पूर्वांचल का किसान अपने उत्पाद को इधर से उधर भेज पा रहा था। अभी मैं श्री काशी विश्वनाथ धाम गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में यहां काशी-तमिल संगमम् का उद्घाटन किया था। यहां दक्षिण भारत के सभी राज्यों के श्रद्धालु लगातार आ रहे हैं। काशी आज स्वास्थ्य का एक बड़ा केंद्र बन कर उभरा है। यहां के हर मंदिर और हर पर्यटन केंद्र का नए सिरे से पुनर्विकास किया गया है। काशी में इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर की स्थापना की गई। वह ट्रैफिक मैनेजमेंट का काम कर रहा है, कोविड काल में उसका एक अलग उपयोग हुआ, साफ-सफाई में उसका इस्तेमाल हुआ। अब कोई गलत काम करेगा तो कमांड कंट्रोल सेंटर के कैमरे उसे पकड़ लेंगे। वह बच नहीं पाएगा।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने पांच लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी और एक करोड़ 61 लाख युवाओं के लिए तरह-तरह की योजनाओं के माध्यम से रोजगार का रास्ता प्रशस्त किया। काशी का सर्वांगीण विकास हुआ है। काशी के उद्यमियों, व्यापारियों, शिक्षकों, अधिवक्ताओं सहित समाज के सभी प्रबुद्धजनों को मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि यह विकास कार्यक्रम यूं ही जारी रहेंगे। आप सभी के सहयोग से उत्तर प्रदेश देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का केंद्र बन जाएगा।