वाराणसी में मैरिज लॉन से लाखों के जेवरात व नकदी पार करने वाला गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

वाराणसी में मैरिज लॉन से लाखों के जेवरात व नकदी पार करने वाला गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

वाराणसी (रणभेरी):  वाराणसी के थान लालपुर में स्थित एक मैरिज लॉन से शादी समारोह में लाखों के जेवरात भरा बैग पाकर करने वाले गिरोह को पुलिस ने सफलतापूर्वक पर्दाफाश कर तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से चोरी के सोने और चांदी के आभूषण, जिनकी अनुमानित कीमत 12 लाख रुपये है, और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। यह गिरोह की यह पहली वारदात नहीं थी इससे पहले भी वे शादी समारोह से जेवर नगदी पार कर चुके थे।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लगभग 12 लाख रुपये कीमत के जेवरात बरामद किए हैं। वहीं तीन मोबाइल फोन भी मिले हैं, जिसमें कई लोगों के नंबर और पिछली वारदातों से जुड़े सबूत भी मिले हैं। इन लोगों से अब और पहले सामान किसे बेचा पुलिस उसे तलाश रही है।

गिरोह के सदस्य बारात की भीड़ में गेस्ट हाउस के अंदर घुस जाते थे और खाना खाने के दौरान पूरे परिसर की रेकी करते थे। खाने या काम के बीच अपने बैग से बेखबर महिला या युवक का सामान पार कर देते थे। गैंग के सभी गुर्गे अलग-अलग शिकार की तलाश करते थे। शुक्रवार को डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीना ने पुलिस लाइन में चोरों की गिरफ्तारी का खुलासा किया। DCP ने बताया कि 10 दिसंबर को एक मैरिज लॉन में शादी के दौरान एक शातिर गिरोह ने नगदी और जेवरात से भरा ट्रॉली बैग चोरी कर लिया।

उसे लेकर बाहर आए और नगदी जेवर निकालकर कपड़ों सहित बैग छोड़ दिया। जब रस्मों का मौका आया तो बैग गायब था। तलाश के बाद बैग खाली मिला और ज्वैलरी गायब थी। पुलिस ने केस दर्ज करके चोरों की तलाश शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस सेल की मदद से आरोपियों तक पहुंची।

इन तीन अपराधियों को पुलिस ने जैकी सिंह पुत्र नन्दन सिंह, निवासी गुलखेड़ी, बोड़ा जिला राजगढ़ मप्र,  कालू सिंह पुत्र भगत सिंह निवासी-ग्राम कड़िया बोड़ा जिला राजगढ़ मप्र और कालू सिंह पुत्र मिश्रीलाल निवासी-गुलखेड़ी बोड़ा जिला राजगढ़ मप्र गिरफ्तार किया है।