Varanasi: महाराष्ट्र के मंत्री अमरजीत ने की सीएम योगी की प्रशंसा
(रणभेरी): महाराष्ट्र के पूर्व राज्य मंत्री अमरजीत मिश्र वाराणसी दौरे पर हैं। अमरजीत मिश्र ने पत्रकारों से बातचीत में यहां दावा किया है कि मोदी और योगी ने सनातन धर्म में विश्वास रखने वालों की शक्ति को प्रबल बनाया है। मुंबई फिल्म सिटी के उपाध्यक्ष रह चुके अमरजीत मिश्र ने कहा कि जिस हिंदुस्तान में बहुसंख्य होने के बावजूद हिंदू समाज दब कर रहता था वह अब मुखर भी हुआ है और संगठित भी। मुंबई के उत्तरभारतीय नेता ने बीते दिनों मुंबई में हुए सकल हिंदू समाज के विशाल मोर्चे की सफलता को उद्धृत करते हुए कहा कि दो दिनों के आव्हान पर यदि शिवाजी पार्क से लेकर कामगार मैदान तक हिंदुओं का भगवा महासागर सड़क पर उतर सकता है तो इसे हिंदू नवजागरण का महापर्व ही कहेंगे। मिश्र ने कहा कि इस मोर्चे में शामिल माताओं - बहनों के साथ ही नन्ही बच्चियों ने देश में षड्यंत्र के तहत चलाए जा रहे लव जिहाद के विरोध में शंखनाद भी किया।
साथ ही उन्होंने इन दिनों क़ाशी का सांस्कृतिक व धार्मिक वैभव बढा है। पूरी दुनिया में क़ाशी को देखने व समझने की उत्सुकता भी बढ़ी है। यहां के कण-कण में सनातन- वैदिक संस्कृति की झलक देखने को मिलती है। हिंदू आस्था के इस केंद्र के तेजी से हुए चहुमुखी विकास ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया है। भदोही संत रविदास नगर में होनेवाले एक समारोह में हिस्सा लेने मुंबई से आए श्री मिश्र ने गुरुवार को सुबह ए बनारस के कार्यक्रम में शामिल हो कर पूजा अर्चना की और बाद में हुए संगीत समारोह में वे बोल रहे थे। समारोह की अतिथि परमार्थ आश्रम, ऋषिकेश की साध्वी नंदिनी के साथ श्री मिश्र ने राँची से आई गायिका साक्षी सिन्हा का सम्मान किया व प्रशस्ति पत्र दिया। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के लोग जाग गए हैं। हमारी दुर्गाओं के एक हाथ में माला और दूसरे हाथ में भाला तो सदियों से था, लेकिन अब आत्म शांति के लिए माला का जाप और और आत्म रक्षा के लिए भाला के ताप से भी परिचित कराने की शिक्षा उन्हें दी जा रही है। मुंबई भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरजीत मिश्र ने योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए कहा कि अब दुनिया के लोगों से हम कह सकते हैं कि यूपी नहीं देखा तो दुनिया नहीं देखी। यूपी में हत्यारों, भ्रष्टाचारियों व कुख्यात अपराधियों के दिन अब लद गए। सरकारी जमीनों को अपनी जायदाद समझने वाले भूमाफियाओं को भी उनकी औकात बता दी गई। सामान्य मज़दूर , किसान , वंचित - पीड़ित सभी के दिन बहुरे हैं। भाजपा नेता मिश्र ने कहा कि सीएम योगी की बुलडोजर बाबा की छवि अनायास नहीं बनी है, यह सामान्य नागरिकों के दिल के विश्वविद्यालय से मिला आश्वस्ति का प्रमाणपत्र है।