अब नहीं झेलनी पड़ेगी लो वोल्टेज की समस्या

अब नहीं झेलनी पड़ेगी लो वोल्टेज की समस्या

वाराणसी(रणभेरी)। काशीवासियों को गर्मी में लो वोल्टेज की समस्या नहीं झेले पड़ेगी। इसके लिए बिजली विभाग ने मास्टर प्लान तैयार किया हैं। वाराणसी को नो-ट्रिपिंग जोन बनाने के लिए 1040 करोड़ का बिजली प्लान पूर्वांचल-डिस्काम प्रशासन ने तैयार किया है। प्लान के सभी कार्य एक साल में पूरा होगा। पूर्वांचल-डिस्काम के एमडी शंभु कुमार ने कहा कि काशी की बिजली व्यवस्था विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में काम हो रहा है। काम तेजी से हो इसके लिए सात प्रकार के टेंडर विभाग ने जारी कर दिए हैं। वाराणसी जनपद में गर्मी की शुरू हो गया हैं‌ लोग घर,आफिस,मॉल में एसी का भी प्रयोग करने लगे हैं। जिससे लाइन ट्रिप की समस्या होने लगी है‌। वही मौजूदा समय में कुछ सबस्टेशन से मेंटेनेंस वर्क और केबल वायर लगाने को लेकर कुछ घंटों घोषित कटौती की जा रही है। वहीं, शहर के कई क्षेत्रों में सुबह 9 से 10 बजे के बीच में कहीं 20 मिनट तो कहीं आधे घंटे की अघोषित कटौती की जा रही है। बिजली विभाग के अफसरों का दावा है कि कुछ सप्ताह में उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। विभाग द्वारा अंडरग्राउड केबलिंग से शहर तार मुक्त किया गया इसके आलावा ट्रांसफार्मर के क्षमता को भी सर्वे करके ठीक कराया जा रहा हैं‌। अधिकारियों ने कहा कि शहर के लिए करीब 450 करोड़ की एक अलग योजना है, जोकि चल रही है। इस साल इस योजना पर काम पूरा कराया जाएगा। अगले तीन से चार महीने में सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। चीफ इंजीनियर एपी शुक्ला ने बताया कि आम तौर पर गर्मी में दोगुनी बिजली खपत हो जाती है। बिजली चोरी रोकने के लिए आर्मर्ड और एबीसी केबल लगाने का काम किया जा रहा है। गर्मी आने से पहले यह काम पूरा करा लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है अगर उन्हें कोई समस्या होती है तो वह 1912,9450963543,9450963568 पर काल कर सकते हैं।