पवन सिंह समेत 4 पर ठगी और धमकी का केस दर्ज

पवन सिंह समेत 4 पर ठगी और धमकी का केस दर्ज

वाराणसी के कारोबारी से 1.5 करोड़ ठगने और पैसे मांगने पर हत्या की धमकी का आरोप

वाराणसी (रणभेरी): भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता और गायक पवन सिंह समेत चार लोगों के खिलाफ वाराणसी के कैंट थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। यह कार्रवाई होटल व्यवसायी विशाल सिंह की शिकायत पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर की गई।

व्यवसायी ने आरोप लगाया कि 2017 में फिल्म प्रोड्यूसर बने प्रेमशंकर राय और उनकी पत्नी सीमा राय ने उसे फिल्म निवेश का झांसा देकर पवन सिंह से मिलवाया। विश्वास में लेकर अलग-अलग खातों में करीब 32.60 लाख रुपए जमा करवाए गए। बाद में ‘बॉस’ फिल्म के नाम पर एग्रीमेंट तैयार कर उन्हें निर्माता घोषित किया गया और 50 फीसद मुनाफे का आश्वासन दिया गया। 

पीड़ित का कहना है कि उसने कुल 1.25 करोड़ रुपए और निवेश किए, लेकिन फिल्म बिकने और करोड़ों का लाभ होने के बावजूद उसे उसका हिस्सा नहीं दिया गया। रकम मांगने पर पवन सिंह ने जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस की निष्क्रियता से तंग आकर व्यवसायी ने अदालत का सहारा लिया। कोर्ट के आदेश पर पवन सिंह, प्रेमशंकर राय, सीमा राय और निर्देशक अरविंद चौबे पर आईपीसी की धाराओं 420, 406, 467, 468 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बैंक खातों और फिल्म फंडिंग की जांच शुरू कर दी है।