वाराणसी एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से कारतूस बरामद, CISF ने किया गिरफ्तार

वाराणसी एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से कारतूस बरामद, CISF ने किया गिरफ्तार

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को सुरक्षा जांच के दौरान एक यात्री के बैग से कारतूस बरामद हुआ। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया।

जानकारी के मुताबिक, जौनपुर के मड़ियाहू थाना क्षेत्र के बरेठी निवासी दीपेंद्र शर्मा इंडिगो की फ्लाइट से वाराणसी से कोलकाता जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे। सुबह करीब 11 बजे उन्होंने चेक-इन काउंटर पर अपना लगेज जमा कराया। बैग जब स्कैनर मशीन से होकर गुजरा तो अलार्म बज उठा। CISF जवानों ने तत्काल बैग की तलाशी ली, जिसमें से प्रतिबंधित असलहे का कारतूस बरामद हुआ।

सुरक्षा एजेंसी ने यात्री को तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। इस वजह से वाराणसी से कोलकाता जाने वाली इंडिगो की उड़ान भी निर्धारित समय से विलंबित हो गई। बाद में CISF ने आरोपी यात्री को फूलपुर थाने के सुपुर्द कर दिया।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस यात्री से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कारतूस बैग में कैसे पहुंचा। वहीं, हिरासत में लिए गए यात्री के परिजन भी थाने पहुंच गए हैं।