अस्सी घाट पर पंडा- पुजारी व छात्र भिड़े, मारपीट और पत्थरबाजी के बाद हुआ बवाल

अस्सी घाट पर पंडा- पुजारी व छात्र भिड़े, मारपीट और पत्थरबाजी के बाद हुआ बवाल

वाराणसी (रणभेरी): अस्सी घाट पर चंदन-टीका लगाने पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें गंगा के तट पर कुछ लोग आपस में झगड़ते हुए दिखते हैं। कहासुनी के बाद स्थानीय लोग, पंडे और चंदन-टीका वाले आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक-दूसरे को मारने के लिए पंडा की छतरी उखाड़ ली। इसके बाद वहां पर दर्जन भर लोगों में जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुई। जिससे घाट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पर्यटक और घूमने वाले लोग भागने लगते हैं। 
करीब 20 लोग वहां पर 25 मिनट तक बवालबाजी करते रहे। 

स्थानीय लोग के मुताबिक,"घाट पर टूरिस्ट ठंड के बीच धूप सेक रहे थे। इसी बीच कुछ लड़के गंगा स्नान करके घाट के नीचे स्थित जमी मिट्टी पर पंडों के पास टीका-चंदन लगवाने जाते हैं। इच्छानुसार साइज का टीका-चंदन लगाने की मांग हुई। इस पर चंदन वालों ने 50 रुपए मांग लिए। रेट को लेकर दोनों पक्षों में कुछ देर तक बार्गेनिंग चली। फिर, कहासुनी और गहमा-गहमी के बाद मारपीट शुरू हो गई। देखते ही देखते ईंट-पत्थर तक चल गए। मामला बढ़ता देख धूप सेक रहे लोग घाट की सीढ़ियों की ओर भागने लगे। काफी लोग हंसते हुए घाट की तरफ आए और कहने लगे, ''सनी देयोल वाली मोहल्ला अस्सी याद आ गई गुरु।'' मारपीट का यह मामला अभी पुलिस के पास नहीं पहुंचा है। मारपीट की घटना के बाद सभी चंदन-टीका वाले अपना-अपनी चौकी बंद कर वापस चल गए।