नेपाल के पीएम का काशी दौरा: सुरक्षा व्यवस्था का पुलिस आयुक्त ने खींचा खाका

नेपाल के पीएम का काशी दौरा:  सुरक्षा व्यवस्था का पुलिस आयुक्त ने खींचा खाका

वाराणसी (रणभेरी): नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा एक से तीन अप्रैल के भारत दौरे पर रहेंगे। दिल्ली में आधिकारिक मुलाकातों के अलावा शेर बहादुर देउबा तीन अप्रैल को वाराणसी भी आएंगे। एक दिनी दौरे में नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा श्रीकाशी विश्वनाथ धाम और ललिता घाट स्थित पशुपति नाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे।

नेपाल के प्रधानमंत्री के वाराणसी आगमन के मद्दनेजर पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बुधवार को पुलिस टीम के साथ बैठक कर सुरक्षा का खाका खींचा और सुरक्षा के उपायों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।  भीड़ प्रबंधन, निर्बाध यातायात, पार्किंग, बैरियर, रुट डायवर्जन, फ्लीट व्यवस्था, पुलिस व्यवस्थापन और ब्रीफिंग इत्यादि पर चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबतपुर एयरपोर्ट पर नेपाल के प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। नेपाल के प्रधानमंत्री के बनारस आगमन के संबंध में अभी कोई प्रोटोकॉल नहीं आया है, लेकिन तैयारी शुरू कर दी गई है। माना जा रहा है कि भारत नेपाल के बीच कुछ समय से चल रहे विवाद के बीच भारत नेपाल संबंध एक बार दोबारा पटरी पर आने की ओर है।