पूर्वांचल की सबसे बड़ी मंडी पहड़िया में पार्किंग से गाड़ी हटाने के विवाद में चली गोली

पूर्वांचल की सबसे बड़ी मंडी पहड़िया में पार्किंग से गाड़ी हटाने के विवाद में चली गोली

(रणभेरी): पूर्वांचल की सबसे बड़ी फल मंडी पहड़िया में नारियल पानी का ट्रक हटाने के विवाद में गुरूवार को सफारी गाड़ी सवार बदमाशों ने आढ़ती बाबूल सोनकर पर फायरिंग कर दी। लेकिन संयोग से गोली मिस हो गई। व्यापारियों ने ये घटना देख जब मलावरों को दौड़ाया तो वह मंडी में ही सफारी छोड़कर भाग निकले। इसके बाद बौखलाये मंडी व्यापारी गेट नम्बर एक बंद कर विरोध प्रदर्शन करने लगे। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। गोली चलाने वाले युवक का नाम अजीत राय बताया गया है। वह श्रीनगर कालोनी पहड़िया का निवासी बताया गया है। वही पुलिस  सीसीटीवी फुटेज के जरिए हमलावरों की पहचान कर रही है।

आढ़ती बाबूल सोनकर ने बताया कि मंडी में ट्रक खड़ा था जिससे आने-जाने में दिक्कत हो रही थी। इस पर व्यापारी बाबूल ने ट्रक हटाने को कहा। इसके बाद ट्रक हटा ली गई। कुछ देर बाद अजीत राय आया और पूछने लगा कि ट्रक क्यों हटवाया। हमें जानते नही हो। धमकी देते हुए कहाकि अभी तुम्हारी औकात बताते हैं। इसके बाद वह सफारी सवार 5-6 लोगों के साथ आया। विवाद के दौरान उसने पिस्टल निकाला और उन्हें लक्ष्य कर फायरिंग कर दी। उसे फायरिंग करते देख अन्य व्यापारियों में रोष फैल गया। इसके बाद एकजुट हुए व्यापारियों ने हमलावरों को दौड़ा लिया। भीड़ को दौड़ता देख सभी हमलावर सफारी गाड़ी छोड़कर भाग निकले। 

इसके बाद इस घटना से बौखलाए व्यापारियों ने गेट नम्बर एक बंद कर दिया और विरोध प्रदर्शन करने लगे। कुछ व्यापारी लालपुर-पांडेयपुर थाना पहुंचकर हंगामा करते हुए हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। वही सूचना पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और व्यापारियों को समझाकर किसी तरह मामला शांत कराया। व्यापारियों ने बताया कि पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरों में कैद है। पुलिस जांच कर कार्रवाई करें। पुलिस आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है।