BHU Admission: फीस जमा करने की समय सीमा खत्म, एडमिशन के लिए नई लिस्ट का इंतजार
वाराणसी (रणभेरी): बीएचयू में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला लेने वाले बीएससी के प्रवेशार्थियों के लिए फीस जमा करने की समय सीमा 29 अक्तूबर को खत्म हो गई। कम मेरिट वाले अभ्यर्थियों को अब विश्वविद्यालय की ओर से बची हुई सीटों के लिए नई कट ऑफ सूची का इंतजार है। बीएचयू प्रशासन की ओर से बीए कला संकाय, सामाजिक विज्ञान संकाय, बीए ऑनर्स के साथ ही बीएससी बायो और मैथ ग्रुप में दाखिले के लिए दूसरी कट ऑफ सूची के अनुसार अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन काउंसिलिंग में भाग लिया।अभ्यर्थियों को 29 अक्तूबर तक फीस जमा करना था। नियमानुसार फीस ऑनलाइन ही जमा करना है। जानकारी के मुताबिक काउंसिलिंग में शामिल होने और फीस जमा करने वालों की रफ्तार बहुत कम है। इस बीच 29 अक्तूबर को फीस जमा की अंतिम तिथि बीतने के बाद अब बीएससी बायो, मैथ संवर्ग के अभ्यर्थियों को नई सूची का इंतजार है। विश्वविद्यालय की ओर से जल्द ही एक और सूची जारी करने की संभावना है।