पार्षद का चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस को अब कैंडिडेट खोजना पड़ेगा : डॉ. राजेश
वाराणसी (रणभेरी)। भाजपा में शामिल होने के बाद पूर्व सांसद डॉ. राजेश मिश्र बनारस लौटे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। कहा कि कांग्रेस पहले अपनी हैसियत देखे। मोहल्लों में पार्षद का चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस को अब कैंडिडेट खोजना पड़ेगा। बाबतपुर एयरपोर्ट पर पूर्व सांसद का भाजपा की ओर से स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अब जमीनी स्तर की राजनीति करने की क्षमता नहीं रही। उनके नेता हवाई सफर में ही मशगूल रहते हैं। कांग्रेस में अच्छे नेताओं का सम्मान नहीं रहा। मैं राजनीति किसी पद के लिए नहीं करता। हमें पद और टिकट नहीं, केवल सम्मान चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ बनारस में जो भी लड़ेगा, उसे 95 फीसदी सेंटरों पर एजेंट नहीं मिलेंगा। देश को आगे बढ़ाने का पीएम के पास एक विजन है। वह गरीब तबकों का ध्यान रखते हैं, इस विजन से प्रभावित होकर मैं भाजपा में शामिल हुआ।एयरपोर्ट पर स्वागत करने वालों में पूर्व विधायक मेवालाल बागी, कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष हाजी रईस अहमद, आलोक पांडेय, डॉ. जेपी तिवारी, अभय तिवारी, मदन उपाध्याय, अजय सिंह शिवजी, आशीष सिंह, बृजेश पांडेय, डॉ. महेंद्र पटेल, अफजाल अंसारी, शौकत अंसारी, आरिफ, वकील अंसारी, शैलेश मिश्र, पवन सिंह, कौशल मिश्र, मनोज उपाध्याय, अरविन्द मिश्र आदि रहे।