एक दिन की राहत के बाद फिर पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगी आग

एक दिन की राहत के बाद फिर पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगी आग

(रणभेरी): सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की आज की कीमत जारी कर दी है। कल स्थिर रहने के बाद आज फिर पेट्रोल-डीजल के दाम में 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई हैं। पिछले गत मंगलवार से कई बार मूल्‍यवृद्धि की जा चुकी है। इसका सीधा असर अब बाजार में महंगाई के रूप में देखने को मिल रहा है। तेल के दामों में बढो़तरी एकाएक भले ही न हुआ हो इसी क्रम से पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया। सीएनजी, पीएनजी और एलपीजी के दामों में गुरुवार को बदलाव किया गया। सीएनजी में तीन रुपये प्रतिकिलो की बढ़ोतरी की गई है।

वहीं एक दिन की राहत के बाद फिर तेल की कीमत में आग लगी है। 12 दिन में 10वीं बार तेल के दाम में इजाफा हुआ है। अब पेट्रोल 103.25 रुपये और डीजल 94.80 रुपये हो गया है। वहीं प्रीमियम पेट्रोल 107.30, प्रीमियम डीजल 98.04 हो चुका है। जबकि पेट्रोल और डीजल में 80 पैसे का इजाफा दर्ज किया गया है।दरअसल 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़नी शुरू हुई थी। इस दौरान 24 मार्च और 1 अप्रैल को दाम स्थिर रहे। चलिए जानते हैं दिल्ली-यूपी सहित अन्य राज्यों में आज पेट्रोल-डीजल कितना महंगा हुआ है

वाराणसी में गुरुवार को पेट्रोल 102.48 रुपये और डीजल 93.91 रुपये रहा। प्रीमियम पेट्रोल 106.42, प्रीमियम डीजल 97.05 रुपये दर्ज किया गया। प्रीमियम पेट्रोल 104.91 रुपये और प्रीमियम डीजल 95.66 रुपये रहा। वहीं पेट्रोल 80 और डीजल 71 पैसे बढ़ा है। जानकारों की मानें तो सरकार भी राजस्व एकत्र करना चाहती है। चुनाव में बेहिसाब हुए खर्च को संतुलित करने के लिए तेल के दामों में बढ़ोतरी जारी रहेगी। हाल फिलहाल आम जनता को तेल की बढ़ती कीमतों से राहत की उम्मीद कम ही है।