नवरात्र में मां के धाम पहुंचना आसान नहीं, सभी ट्रेनें हो चुकी हैं फुल

वाराणसी (रणभेरी सं.)। वासंतिक नवरात्र 30 मार्च से शुरू हो रहा है और मां धाम को जाने वाली ट्रेनों में सीटें अभी से फुल हो चुकी हैं। गुवाहाटी से लेकर जम्मू और मध्य प्रदेश के मैहर धाम जाने वाली ट्रेनों की सभी श्रेणियों में टिकट वेटिंग है। ऐसे में ट्रेन से मां के धाम तक पहुंचना भक्तों के लिए आसान नहीं हैं। कैंट स्टेशन से मां वैष्णो देवी धाम जम्मू जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस, कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस, हिमगिरी एक्सप्रेस, अर्चना एक्सप्रेस के सभी श्रेणियों में अभी से ही लंबी वेटिंग है। वहीं, नवरात्र के दौरान 100 से भी ऊपर वेटिंग है। जम्मूतवी और अर्चना एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में सीटें रिग्रेट हो चुकी हैं। उधर से वाराणसी वापसी में भी कंफर्म सीटें नहीं हैं।
कैंट स्टेशन से मैहर जाने वाली गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस, महानगरी, बनारस-एलटीटी, गोरखपुर-एलटीटी, सारनाथ एक्सप्रेस, कामायनी, काशी तमिल एक्सप्रेस, सिकंदराबाद, गोंदिया एक्सप्रेस के सभी श्रेणियों में नवरात्र तक सीटें नहीं हैं। कैंट स्टेशन से गुवाहाटी के कामाख्या धाम को जाने वाली कामाख्या एक्सप्रेस, दरभंगा राजधानी एक्सप्रेस के किसी भी श्रेणी में कंफर्म सीट नहीं है। गुवाहाटी एक्सप्रेस में स्लीपर और थर्ड एसी में सीटें रिग्रेट हो चुकी हैं। यही नहीं, पीडीडीयूनगर से गुवाहाटी जाने वाली ब्रह्मपुत्रा मेल, नार्थ इस्ट, डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी, पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति समेत अन्य ट्रेनों में भी कंफर्म सीटें नहीं है। ऐसे में मां के धाम दर्शन पूजन का प्लान बनाने वाले यात्रियों को निराशा हाथ लग रही है। टूर आॅपरेटर आकाश तिवारी ने बताया कि बहुत से यात्री टिकट करवाना चाहते हैं लेकिन किसी भी ट्रेन में कंफर्म सीट नहीं मिलने के कारण निराश हो रहे हैं।
विंध्याचल धाम के लिए हर पांच मिनट पर मिलेगी रोडवेज बस
कैंट रोडवेज बस स्टेशन से विंध्याचल के लिए हर पांच मिनट पर रोडवेज बसें चलेंगी। 150 से अधिक अतिरिक्त फेरे में बसों का संचालन होगा। रोडवेज वाराणसी परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने बताया कि सभी डिपो से विंध्याचल के लिए अतिरिक्त फेरे में बसों का संचालन किया जाएगा। एसी और साधारण बसों का संचालन भी होगा। यात्रियों का दबाव बढ़ने पर अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी।