यूपी हाई अलर्ट पर: बाबरी विध्वंस की बरसी, अयोध्या में सघन चेकिंग, काशी में कमांडो तैनात

यूपी हाई अलर्ट पर: बाबरी विध्वंस की बरसी, अयोध्या में सघन चेकिंग, काशी में कमांडो तैनात

(रणभेरी): 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में हुए विवादित ढांचा विध्वंस की बरसी को लेकर शनिवार को पूरे उत्तर प्रदेश में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर रहीं। अयोध्या, वाराणसी, मथुरा, संभल, लखनऊ, मेरठ, अलीगढ़, आगरा, कानपुर और प्रयागराज सहित तमाम संवेदनशील जिलों में विशेष सतर्कता बरती गई। हर आने-जाने वाले वाहन की चेकिंग, होटलों में ठहरे लोगों का रिकॉर्ड, रेलवे और बस स्टेशनों पर पूछताछ और घाटों पर सघन पेट्रोलिंग की गई।

अयोध्या में कड़े सुरक्षा इंतजाम

राम मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में भारी पुलिस बल तैनात रहा। जगह-जगह बैरिकेडिंग कर वाहनों की तलाशी ली गई। एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि सभी होटलों और धर्मशालाओं में ठहरे श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड सुरक्षित कराया गया है। घाटों और प्रमुख सड़कों पर लगातार पेट्रोलिंग जारी है। संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत देने की अपील लोगों से की गई है।

मथुरा में हाई अलर्ट, नेता हिरासत में

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान, शाही ईदगाह और अन्य संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त तेज रही। दर्शन के बहाने जन्मस्थान जाने का प्रयास कर रहे हिंदूवादी नेता और वादी कौशल किशोर ठाकुर महाराज को गोविंद नगर पुलिस ने हिरासत में लेकर वृंदावन पुलिस के सुपुर्द कर दिया। प्रशासन पहले ही सभी संगठनों को नोटिस देकर किसी भी तरह के आयोजन पर रोक लगा चुका था।

अखिल भारत हिंदू महासभा की अध्यक्ष राजश्री चौधरी ने सख्त सुरक्षा के बीच भूतेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की और श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर भव्य मंदिर निर्माण की कामना की। दो दिन पहले उन्होंने 6 दिसंबर को मथुरा कूच का ऐलान किया था।

संभल में 1000 से ज्यादा CCTV से निगरानी

संभल में शाही जामा मस्जिद बनाम श्रीहरि मंदिर विवादित स्थल के चारों ओर पुलिस, RRF और PAC तैनात रही। 1000 से अधिक CCTV कैमरों से निगरानी की जा रही है। सत्यव्रत पुलिस चौकी को कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से शहर के 300 कैमरों की लाइव मॉनिटरिंग हो रही है।

वाराणसी हाई सिक्योरिटी मोड पर

काशी विश्वनाथ मंदिर, काल भैरव मंदिर, संकटमोचन हनुमान मंदिर, सभी 84 घाटों, रेलवे और बस स्टेशनों पर कड़ी सुरक्षा तैनात रही। DCP क्राइम सरवनन टी. ने बताया कि शहर के सभी जोन हाई अलर्ट पर हैं। अस्सी घाट, नमो घाट और दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान विशेष निगरानी रखी जा रही है। बम स्क्वाड, डॉग स्क्वाड, RPF और GRP रेलवे स्टेशन पार्किंग और बस स्टैंड पर चेकिंग कर रहे हैं।

गोदौलिया से गंगा घाट तक अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीणा के नेतृत्व में फुट पेट्रोलिंग की गई। घाटों पर संदिग्धों की पहचान के लिए आईडी प्रूफ देखे जा रहे हैं।

शौर्य दिवस या काला दिवस मनाने पर रोक

प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कोई भी संगठन या व्यक्ति न तो शौर्य दिवस और न ही काला दिवस मनाएगा। किसी भी तरह की अफवाह या उकसावे वाली गतिविधि पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

स्थानीय लोगों ने की शांति की अपील

मथुरा निवासी आबिद हुसैन ने कहा- “यह सद्भाव की नगरी है। यहां की फिजा खराब नहीं होने देंगे। बेवजह बयानबाजी करने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और उनकी फंडिंग की भी जांच होनी चाहिए।”