निकाय चुनाव के लिए 1 से 4 नवंबर तक आयोग की वेबसाइट पर होगा ऑनलाइन आवेदन

निकाय चुनाव के लिए 1 से 4 नवंबर तक आयोग की वेबसाइट पर होगा ऑनलाइन आवेदन

वाराणसी (रणभेरी): नगर निकाय चुनाव की मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्यक्रम निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कर दिया गया है। नागरिक सूची में नाम शामिल कराने के लिए एक से चार नवंबर तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद सूची का प्रकाशन कर दावा व आपत्तियां लिए जाएंगे। इनके निस्तारण के उपरांत अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी /जिला मजिस्ट्रेट कौशल राज शर्मा ने बताया कि ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 31 अक्टूबर को होगा।  

ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण, दावे एवं आपत्तियां 1 से 7 नवंबर तक प्राप्त किए जाएंगे। 8 से 12 नवंबर तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण होगा। 14 से 17 नवंबर तक दावे और आपत्तियों के निस्तारण के उपरांत पूरक सूचियों की पांडुलिपियों की तैयारी तथा उन्हें मूल सूची में यथा स्थान समाहित करने की तैयारी चलेगी। 18 नवंबर को अंतिम रूप से तैयार निर्वाचक नामावली का जनसामान्य के लिए प्रकाशन किया जाएगा।  अपना नाम सूची में सम्मिलित कराने के लिए लोग 1 से 4 नवंबर तक की अवधि में आयोग की वेबसाइट http;//sec.up.nic.in पर भी आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण का कार्य समय से पूर्ण कराया जाएगा।