वाराणसी में युवक ने खाया जहर, मौत; पत्नी के अफेयर से था परेशान, सास-साली और प्रेमी पर केस दर्ज

वाराणसी में युवक ने खाया जहर, मौत; पत्नी के अफेयर से था परेशान, सास-साली और प्रेमी पर केस दर्ज

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के हृदयपुर इलाके में रविवार को एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान जयसिंह पटेल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आत्महत्या से पहले जयसिंह का अपनी पत्नी से उसके अफेयर को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान युवक ने एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया था।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं, मृतक के पिता भोलानाथ पटेल की तहरीर पर पत्नी शिवांगी, सास सुनीता और युवक अभिषेक के खिलाफ बीएनएस की धारा 108 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

2024 में हुई थी शादी, ससुराल वालों से था विवाद

भोलानाथ पटेल ने बताया कि बेटे जयसिंह की शादी वर्ष 2024 में चोलापुर थाना क्षेत्र के गहुरा निवासी रणधीर पटेल की बेटी शिवांगी से हुई थी। शादी के कुछ ही समय बाद से सास और पत्नी उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगीं। सास सुनीता अपनी बेटी की विदाई नहीं कर रही थी, जिससे जयसिंह काफी परेशान रहने लगा था।

अफेयर की बात से टूटा जयसिंह

भोलानाथ ने बताया कि जयसिंह को हाल ही में पता चला कि उसकी पत्नी शिवांगी का उसके ही कॉलेज के युवक अभिषेक से प्रेम संबंध है। जब उसने यह बात अपनी सास से कही तो उसने उल्टा उसे बुरा-भला कह दिया। इससे व्यथित होकर तीन बहनों के इकलौते भाई जयसिंह ने रविवार को घर के पास जहरीला पदार्थ खा लिया।

अस्पताल में हुई मौत

सड़क किनारे गिरा देखकर परिजनों और ग्रामीणों ने जयसिंह को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि घटना से कुछ घंटे पहले वह अपनी ससुराल गया था, जहां पत्नी से उसका झगड़ा हुआ था।

जयसिंह निजी स्कूल में वैन चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। परिवार में उसकी मौत से मातम पसरा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।