वाराणसी में सर्विस सेंटर के पास झाड़ियों में मिला नरकंकाल, इलाके में फैली सनसनी

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के पंडितपुर स्थित एजीआर मारुति सुजुकी सर्विस सेंटर के पास बुधवार दोपहर झाड़ियों में नरकंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। अचानक हुई इस घटना की जानकारी फैलते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। सूचना पाकर रोहनिया पुलिस मौके पर पहुँची और कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, खेत मालिक काजू अपने खेत की सफाई जेसीबी से करवा रहे थे। इस दौरान चालक ने झाड़ियों में शव जैसा कुछ देखने की जानकारी दी। इसके बाद काजू ने तुरंत डायल 112 पर कॉल किया। सूचना मिलते ही पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुँचे।
घटनास्थल पर एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा, प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह, मोहनसराय चौकी प्रभारी धर्मेंद्र राजपूत, भदवर चौकी प्रभारी रामकुमार पांडेय, अखरी चौकी प्रभारी विशाल कुमार सिंह और फॉरेंसिक टीम ने पहुँचकर जांच शुरू की। अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और कंकाल के ऊपर मिले कंबल व त्रिपाल को साक्ष्य के तौर पर कब्जे में लिया।
पुलिस का कहना है कि कंकाल की शिनाख्त कराने और मौत के कारणों की जानकारी जुटाने के लिए जांच की जा रही है। इस रहस्यमयी घटना से पूरे इलाके में सनसनी बनी हुई है।