Varanasi: आधी रात को सड़कों पर गरीबों का हाल जानने निकले DM, रैन बसेरा खाली देख दिया निर्देश
वाराणसी (रणभेरी): जिलाधिकारी एस.राजलिंगम मंगलवार की रात वाराणसी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों की पटरियों, चबूतरों आदि जगहों पर खुले में रात बिताने वालों का हालचाल लेने निकले और उन्हें कंबल वितरित किए। साथ ही गोलगड्डा क्षेत्र में पटरियों पर सो रहे गरीबों को कंबल दिए। अलईपुरा शेल्टर होम में पहुंच कर वहां ठंड से बचाव के उपलब्ध संसाधनों की जानकारी ली तथा उसमें ठहरे हुए लोगों का हाल जाना। इसके बाद कैंट रेलवे स्टेशन के पास कमलापति त्रिपाठी स्कूल के निकट फ्लाई ओवर के नीचे नगर निगम द्वारा बनाए गए रैन बसेरा में गये और वहां पर खाली बेड देखकर कहा कि क्षमता के अनुसार सभी रैन बसेरों में, बाहर खुले में सो रहे लोगों को जानकारी देकर भेजा जाय जिससे ठंड की मार से बच सकें।