डीडीयू : दो क्रिटिकल केयर यूनिट में होंगे 100-100 बेड

वाराणसी (रणभेरी सं.)। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तर प्रदेश की सचिव एवं एनएचएम की एमडी डॉ पिंकी जोवेल ने बुधवार को पिंडरा ब्लाक स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर सुरही, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर एवं पंडित पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सा केन्द्रों में आने वाले रोगियों के लिए गुणवत्तापूर्ण सेवाओं को बनाये रखने पर जोर दिया। शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर में पंजीकरण केंद्र, आकस्मिक कक्ष, ओपीडी कक्ष, हृदयाघात कक्ष, प्रसव कक्ष, ओटी, टीकाकरण कक्ष सहित पैथोलोजी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रोगियों के सहायता के लिए आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत बनाए जा रहे पर्चे के लिए विभिन्न स्थानों पर क्यूआर कोड लगाने का निर्देश दिया। डॉ. जोवेल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय में पंजीकरण काउंटर, एनसीडी क्लीनिक, आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना काउंटर, आकस्मिक कक्ष सहित, महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। चिकित्सालय में दी जा रही सेवाओं पर संतोष व्यक्त करते हुये सेवाओं को अनवरत बनाए रखने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार की मांग पर चिकित्सालय में सिक न्यू बोर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) स्वीकृत किए जाने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही चिकित्सालय में क्रिटिकल केयर यूनिट भी बनावाये जाने के सम्बन्ध में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने शहरी सीएचसी सारनाथ एवं शिवपुर को प्रथम संदर्भन इकाई (एफआरयू) में परिवर्तित करने का निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा आयुष्मान आरोग्य मंदिर की प्रभावी क्रियाशीलता, सीएचओ अटेंडेंस एप के माध्यम से नियमित अटेंडेंस दर्ज कराएं, डीवीडीएमएस पोर्टल के माध्यम से नियमित रूप से दवाइयों का इंडेंट किया जाये, नियमित ओपीडी, टेली कंसल्टेशन की सुविधा, स्क्रीनिंग निधर्धारित जांचें सुनिश्चित किये जाने पर जोर दिया।
डीवीडीएमएस पोर्टल से नियमित किया जाए दवाओं का इंडेंट
समीक्षा बैठक में मिशन निदेशक ने आयुष्मान आरोग्य मंदिरों प्रभावी क्रियाशीलता, सीएचओ को प्रशिक्षण, उनकी अटेंडेंस एप से नियमित हाजिरी का निर्देश दिया। टेली कंसल्टेशन सुविधा पर भी उनका जोर रहा। कहा कि डीवीडीएमएस (ड्रग्स एंड वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन मैनेजमेंट सिस्टम) पोर्टल के माध्यम से नियमित रूप से दवाओं का इंडेंट किया जाए। विभिन्न स्वास्थ्य इकाइयों में इडीएल मानक अनुसार दवाओं की उपलब्द्धता, नियमित व पूर्ण जन्म-मृत्यु पंजीकरण, नियमित टीकाकरण, एनक्वास के अंतर्गत अधिक से अधिक स्वास्थ्य इकाइयों का प्रमाणन पर बल दिया। व्यवस्था सुधार के लिए सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी व अपर निदेशक डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ को निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अपर निदेशक डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार, मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक बृजेश मिश्रा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक संतोष सिंह एवं समीक्षा बैठक में एसआईसी डॉ. एसपी सिंह, डॉ. नीना वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जीसी द्विवेदी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. तनवीर, डॉ. सोलंकी सहित समस्त चिकित्सा अधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।
अस्पताल में लगाएं क्यूआर कोड, ताकि बन सके आसानी से डिजिटल पर्चे
आरोग्य मंदिर, सुरही पहुंची एमडी एनएचएम ने आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के संचार कौशल पर विशेष ध्यान दिए जाने की बात कही। वहीं शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर में पंजीकरण केंद्र, इमरजेंसी, ओपीड, डिलेवरी रूम, ओटी, टीकाकरण कक्ष सहित पैथोलोजी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रोगियों के सहायता हेतु आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत बनाए जा रहे पर्चे के लिए विभिन्न स्थानों पर क्यूआर कोड लगाने का निर्देश दिया।