दालमंडी में दो क्विंटल पटाखा के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार

दालमंडी में दो क्विंटल पटाखा के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार

वाराणसी (रणभेरी): दीपावली नजदीक आने के साथ कमिश्नरेट पुलिस ने पटाखों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। इसी क्रम में चौक के दालमंडी क्षेत्र से पुलिस ने आठ कार्टन से करीब दो क्विंटल पटाखा बरामद किया। इस संबंध में भीखा शाह गली निवासी मोहम्मद मुन्नू को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई पटाखा का अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप की स्थिति है। एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि दालमंडी क्षेत्र में पटाखा का अवैध कारोबार पांव पसर रहा है।

इस जानकारी के पुख्ता होने के बाद एसीपी ने दालमंडी चौकी इंचार्ज अजय कुमार को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर तलाशी लेनी शुरू की तो फुटकर में बिक्री करने के लिए रखे गए आठ कार्टन पर नजर पड़ी। कार्टन को खोल कर जांच की गई तो उसमें पटाखे मिले। मौके पर तफ्तीश और अन्य औपचारिकताओं की पूर्ति कर पुलिस ने माल को जब्त करने के साथ आरोपित को दबोच लिया। पुलिस की इस तत्परता से जहां स्थानीय कारोबारियों में खुशी है कि क्षेत्र में अब कोई अवैध काम करने से पहले खौफ खाएगा। इस संबंध में एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय ने बताया कि क्षेत्र में किसी प्रकार का अवैध कार्य नहीं होने दिया जाएगा। अवैध पटाखे की बिक्री पर प्रतिबंध है। इसका कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। इसी क्रम में यह कार्रवाई मुखबिर से सूचना मिलने के बाद की गई है।