आज मनाई जाएगी छोटी दिवाली, जाने नरक चतुर्दशी पर दीपदान का समय

आज मनाई जाएगी छोटी दिवाली, जाने नरक चतुर्दशी पर दीपदान का समय

वाराणसी (रणभेरी): इस साल छोटी दिवाली रविवार, 23 अक्टूबर  की शाम 06 बजकर 03 मिनट से चतुर्दशी तिथि लगने के कारण छोटी दिवाली या छोटी दीपावली 23-24 अक्टूबर दो दिन मनाई जाएगी। इस दिन को नरक चतुर्दशी या रूप चतुर्दशी के नाम से भी जानते हैं।  इस दिन यमराज की पूजा की जाती है। छोटी दिवाली की शाम को घर के बाहर मृत्यु के देवता यमराज को दक्षिण दिशा में दीप दान किया जाता है।पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक, इस दिन भगवान कृष्ण ने नरकासुर नाम के राक्षस मार गिराया था। यही वजह है कि छोटी दिवाली को नरक नरक चतुर्दशी के नाम से भी जानते है। साथ ही इस दिन भगवान कृष्ण की भी उपासना की जाती है।

  • दीपावली पूजन का मुहूर्त

दीपावली का पर्व 24 अक्तूबर को मनाया जाएगा। पूजन के लिए प्रदोषकाल, स्थिरलग्न एवं निशीथ काल लाभकारी होता है। कार्तिक कृष्णपक्ष की अमावस्या 24 अक्तूबर की शाम 5:28 से 25 अक्तूबर की शाम 4:19 बजे तक रहेगी। चित्रा नक्षत्र 24 अक्तूबर को दिन में 2:42 बजे से 25 अक्तूबर को दिन में 2:17 बजे तक रहेगा। सिंह लग्न 24 अक्तूबर को अर्द्धरात्रि 1:04 बजे से 3:18 बजे तक रहेगा।