...तो इस गर्मी लोगों को पीना पड़ेगा दूषित पेयजल !
वाराणसी (रणभेरी)। प्रत्येक वर्ष फरवरी माह में पानी की टंकियों की सफाई हो जाती थी, इस बार मार्च महीना बीत जाने के बाद भी अब तक टंकियों की सफाई पूरी नहीं हुई। यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में जनता को दूषित पेयजल ही पीना पड़ सकता है। सबसे खराब हाल ग्राम पंचायतों को सौंपी गई टंकियों की है। नगर में भी पानी टंकी सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। शुद्ध पानी मुहैया कराने को लेकर बरती जा रही लापरवाही से कई क्षेत्रों में दूषित पानी की वजह से बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।
बता दें कि गांव से लेकर नगर तक 87 ओवर हेड टैंक बनाए गए हैं। इनमें 35 ओएचटी टैंक की साफ-सफाई व देखरेख का जिम्मा ग्राम पंचायतों का है। प्रत्येक वर्ष पानी की टंकियों की सफाई का निर्देश दिया गया है, लेकिन प्रधानों की ओर से सफाई नहीं कराई जा रही है। दलील है कि ग्राम पंचायतों में निर्माण का बेहद दबाव है। ऐसे में ओएचटी की सफाई का समय नहीं मिल रहा है। वहीँ नगर में भी कुल नौ पानी की टंकियां हैं। इनकी सफाई को लेकर अधिकारी गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। जल निगम के पास तकरीबन 45 ओएचटी टैंक हैं, जिनमें अधिकतर की सफाई नहीं हो सकी। टंकी के अंदर पानी को प्रदूषित होने से बचाने के लिए अनिवार्य रूप से ब्लीचिंग पाउडर से सफाई की जाती है।