भीषण गर्मी में पेयजल को तरसे लोग

भीषण गर्मी में पेयजल को तरसे लोग

वाराणसी (रणभेरी)। पांडेयपुर वार्ड के कई इलाकों में 15 दिन से पानी नहीं आ रहा है। लोगों की शिकायत के बाद भी अब तक c नहीं हुआ। अर्दली बाजार, टकटकपुर, सदगुरू मेडिकल स्टोर के बगल वाली गली, महावीर मंदिर चौराहा के आसपास पानी के लिए लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। क्षेत्र की संगीता, मनीषा देवी, चंदना सैनी, रिता सैनी, सुमन सैनी, माधुरी सैनी ने कहा कि जेई से फोन पर बातचीत हुई है, लेकिन कुछ नहीं हुआ। गर्मी शुरू होने से पहले जलकल व जल निगम के अधिकारी दावा करते हैं कि वरुणा पार व सिस वरुणा के क्षेत्रों में पानी की समस्या नहीं होगी, लेकिन समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं। सारनाथ में 100 एमएलडी की क्षमता वाले डब्ल्यूटीपी संचालित होने के बाद भी फायदा नहीं मिल पा रहा है। 
क्या बोले अधिकारी
पानी की समस्या दूर कराई जा रही है। कुछ जगहों पर खोदाई कर पानी के प्रेशर की जांच की जा रही है। जल्द ही लोगों को पानी मिलेगा। कुछ जगहों पर टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जा रही है।
-ओपी सिंह, सचिव जलकल