महाकुंभ के लिए 18 फरवरी से चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिये रूट और शेड्यूल

महाकुंभ के लिए 18 फरवरी से चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिये रूट और शेड्यूल

वाराणसी (रणभेरी): प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ के लिए  06007/06008 तिरुवनंतपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) बनारस कुंभ मेला साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन 18 फरवरी से किया जाएगा। स्पेशल ट्रेन के संचालन से दक्षिण भारत से आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी।  

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार के अनुसार 06007 कोच्चुवेली बनारस कुंभ मेला साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन कोच्चुवेली से 18 फरवरी को दोपहर दो बजे खुलेगी और तीसरे दिन प्रयागराज छिवकी से शाम पांच बजे होते हुए रात 9.50 बजे बनारस स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 21 व 28 फरवरी को बनारस से शाम 6.05 बजे खुलेगी और प्रयागराज होते हुए तीसरे दिन कोच्चुवेली पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेन के संचालन से श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी।