अपर निजी सचिव समेत चार भर्तियों की परीक्षा स्थगित

अपर निजी सचिव समेत चार भर्तियों की परीक्षा स्थगित

प्रयागराज। यूपीपीएससी की ओर से आयोजित होने वाली स्टाफ नर्स भर्ती और अपर निजी सचिव, सहायक नियोजक सहित कई परीक्षा स्थगित कर दी गई है। परीक्षा की नई तिथि अभी घोषित नहीं की गई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से परीक्षाएं स्थगित करने का सिलसिला जारी है। अब स्टॉफ नर्स, अपर निजी सचिव समेत चार भर्तियों की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। आयोग की ओर से इस बाबत सूचना भी जारी कर दी गई है। समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2023 का पेपर आउट होने के आरोप लगे थे। इसके बाद परीक्षा निरस्त कर दी गई। इसके बाद से आयोग की ओर से पीसीएस समेत कई अन्य भर्ती परीक्षाएं भी स्थगित की जा चुकी है। इसी क्रम में शुक्रवार को चार और भर्ती परीक्षा स्थगित किए जाने की सूचना आयोग की वेबसाइट पर जारी की गई। उपसचिव वीरेंद्र मणि त्रिपाठी की ओर से जारी सूचना के अनुसार 22 मार्च को प्रस्तावित स्टॉफ नर्स यूनानी-आयुवेर्दिक प्रारंभिक परीक्षा स्थगित की गई है। इसके अलावा सात अप्रैल को प्रस्तावित सहायक नगर नियोजक परीक्षा-2023, नौ अप्रैल को होने वाली अपर निजी सचिव भर्ती 2023 शार्टहैंड एवं टाइपिंग परीक्षा तथा 24 अप्रैल को प्रस्तावित स्टाफ नर्स एलोपैथी मुख्य परीक्षा-2023 स्थगित कर दी गई है। उपसचिव का कहना है संशोधित परीक्षा कैलेंडर जल्द घोषित किया जाएगा।