मातम में बदलीं त्योहार की खुशियां...पूर्वाचल एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा; ट्रक चालक की मौत

(रणभेरी): मऊ के रानीपुर थाना क्षेत्र के ग्रामसभा रानीपुर स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर शनिवार दोपहर लगभग तीन बजे खड़ी डीसीएम में पीछे से आ रही एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि परिचालक बाल-बाल बच गया। इलाज के दौरान चालक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, पूर्वाचल एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन 279.2 के पास यूपीडा की डीसीएम ट्रक सड़क किनारे खड़ी थी। इसी दौरान पटना की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक खाली ट्रक ने खड़ी डीसीएम को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर काम कर रहे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई और सभी ने किसी तरह अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही पूर्वाचल एक्सप्रेस वे की सुरक्षा टीम और रानीपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने ट्रक में फंसे चालक अवतार सिंह, निवासी पिपरिया बाईपास पुलिस चौकी, एलआरपी, जनपद लखीमपुरखीरी, को बाहर निकालकर गंभीर हालत में ऐम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं ट्रक का परिचालक किशोरी लाल सुरक्षित बताया जा रहा है। जहां इलाज के दौरान अवतार सिंह की मौत हो गई।