वाराणसी में सड़क हादसे में युवक की मौत, सड़क पर आक्रोशित लोगों की भीड़

वाराणसी में सड़क हादसे में युवक की मौत, सड़क पर आक्रोशित लोगों की भीड़

वाराणसी (रणभेरी):  शिवपुर थाना क्षेत्र के गिलट बाजार चौकी के समीप रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त योगेश मौर्या (निवासी इंद्रपुर, शिवपुर) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि योगेश घर का सामान लेने के लिए निकले थे।

घटना के अनुसार, गिलट बाजार बाईपास के पास एक अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार में स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि योगेश मौर्या की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में आक्रोश फैल गया। भीड़ ने सड़क जाम करने की कोशिश की और फरार वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग की।

घटना की जानकारी मिलते ही शिवपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत करने में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर दीन दयाल जिला चिकित्सालय भेज दिया, जहां पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर अज्ञात वाहन की पहचान और चालक की तलाश में लगी हुई है। पुलिस ने लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की है और कहा कि आरोपी वाहन चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।