दीपावली पर वाराणसी की फूल मंडी में रौनक, 200 करोड़ रुपए का कारोबार होने का अनुमान

दीपावली पर वाराणसी की फूल मंडी में रौनक, 200 करोड़ रुपए का कारोबार होने का अनुमान

वाराणसी (रणभेरी): दीपावली के अवसर पर वाराणसी की प्रमुख फूल मंडियों में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है। शहर के फूल बाजारों में सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। लोग मंदिरों, घरों और दुकानों की सजावट के लिए बड़ी मात्रा में फूल और मालाएं खरीद रहे हैं।

इस बार सबसे अधिक मांग गेंदा, गुलाब, कमल, चंपा, रातरानी और तुलसी के फूलों की देखी जा रही है। व्यापारियों का कहना है कि दीपावली के सीजन में इस बार लगभग 200 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार होने का अनुमान है। गेंदा के फूल विशेष रूप से मंदिरों, घर के मुख्य द्वार और कार्यस्थलों को सजाने में इस्तेमाल किए जा रहे हैं।

वहीं, गुलाब की माला पूजा स्थलों और घर के कोनों की शोभा बढ़ा रही है। वाराणसी की फूल मंडी न केवल पूर्वांचल के विभिन्न जिलों को फूलों की आपूर्ति कर रही है, बल्कि नेपाल तक इनकी बिक्री हो रही है। व्यापारियों के अनुसार, इस साल की बिक्री में पिछले वर्षों की तुलना में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।