महिला डिप्टी जेलर के प्रकरण में जिला जेल अधीक्षक का हुआ तबादला

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी जिला जेल में तैनात रही डिप्टी जेलर मीना कन्नोजिया के आरोपों के बाद पीवी रामा शास्त्री ने मंगलवार को सख्त रुख अख्तियार किया। डीजी कारागार के आदेश से मंगलवार को वाराणसी जिला कारागार के अधीक्षक डॉ. उमेश कुमार सिंह का तबादला कर दिया गया। डॉ. उमेश को सोनभद्र जिला कारागार का अधीक्षक बनाया गया है। वहीं, सोनभद्र जिला कारागार के अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव को वाराणसी जिला कारागार का अधीक्षक बनाया गया है। डिप्टी जेलर मीना कनौजिया ने डॉ. उमेश पर प्रताड़ना और अभद्रता का आरोप लगाते हुए गत शनिवार को वीडियो और शिकायती पत्र जारी किया था। उन्होंने पूरे मामले में शासन से कार्रवाई की गुहार लगाई थी। इसके बाद डिप्टी जेलर को प्रयागराज स्थित नैनी सेंट्रल जेल से संबद्ध कर दिया गया था। मामले की जांच नैनी सेंट्रल जेल की अधीक्षक अमिता दूबे के नेतृत्व वाली तीन सदस्यीय समिति को दी गई है। यह टीम जांच करके एक सप्ताह में रिपोर्ट दे सकती है।
डिप्टी जेलर ने मंगलवार को भी जिला कारागार परिसर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि जब से उमेश सिंह यहां तैनात हुए हैं, तब से जिला कारागार भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। साल भर से कारागार अधीक्षक उन्हें परेशान कर रहे हैं। कारागार अधीक्षक के रवैये और तौर-तरीके को देखते हुए उन्हें अपनी और अपने परिजनों की जान को खतरा महसूस हो रहा है। डिप्टी जेलर ने बताया कि 20 मार्च को मुख्यालय में उन्हें, डिप्टी जेलर रत्न प्रिया और फॉर्मासिस्ट आनंद मोहन मिश्रा को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है।
डिप्टी जेलर को प्रताड़ित करने और दुर्व्यहवार करने के आरोपों से घिरे वाराणसी जिला जेल के जेल अधीक्षक उमेश सिंह को डीजी जेल ने सोनभद्र जिला कारागार में विशेष ड्यूटी पर नियुक्त किया है। डीजी जेल के यहां से जारी लेटर के अनुसार जेल अधीक्षक को प्राथमिक आवश्यकता के आधार पर जिला जेल सोनभद्र पर अगले आदेशों तक विशेष ड्यूटी पर लगाया गया है। इसके लिए उन्हें कोी अतरिक्त वेतन और भत्ता नहीं दिया जाएगा। यह नियुक्ति पूरी तरह से अस्थायी होगी।
इसी प्रकार सोनभद्र जिला जेल के जेल अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव को वाराणसी जिला कारागार में विशेष ड्यूटी पर नियुक्त किया है। डीजी जेल के यहां से जारी लेटर के अनुसार जेल अधीक्षक को प्राथमिक आवश्यकता के आधार पर जिला जेल वाराणसी पर अगले आदेशों तक विशेष ड्यूटी पर लगाया गया है। इसके लिए उन्हें भी अतरिक्त वेतन और भत्ता नहीं दिया जाएगा। यह नियुक्ति पूरी तरह से अस्थायी होगी।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने वाराणसी कारागार के जेल अधीक्षक उमेश सिंह के तबादले और डीजी मुख्यालय द्वारा विभागीय जांच के फैसले पर खुशी जताई। कहा सरकार अब बैकफुट पर है। यहां अन्याय, उत्पीड़न के खिलाफ हर लड़ाई लड़नी है। डिप्टी जेलर मीना कन्नौजिया के साथ पूरी कांग्रेस पार्टी खड़ी है।