बदलते मौसम से बढा बीमारियों का प्रकोप

बदलते मौसम से बढा बीमारियों का प्रकोप

मऊ । मौसम के बदलते मिजाज ने जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। तापमान में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव के कारण विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों में बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। इस स्थिति के चलते जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भारी भीड़ देखी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को एक दिन में एक हजार से अधिक मरीजों ने अस्पताल में अपना पंजीकरण कराया है। अधिकतर मरीज सर्दी, खांसी, बुखार और सांस संबंधी समस्याओं से पीड़ित हैं। चिकित्सकों का कहना है कि मौसम में अचानक आ रहे बदलाव से लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित हो रही है, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। जिला अस्पताल प्रशासन ने स्थिति से निपटने के लिए विशेष व्यवस्था की है। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अतिरिक्त चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती की गई है। साथ ही लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे मौसम के अनुसार सावधानियां बरतें और किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सकीय सलाह लें।

मौसम में उतार-चढ़ाव से परेशानी

जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि मौसम में उतार-चढ़ाव की वजह से मरीजों की संख्या काफी बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि ओपीडी में आने वाले मरीजों में ज्यादातर मरीजों की संख्या ठंड के मौसम से जुड़ी समस्या देखने को मिल रही है।