वाराणसी में दो गांव के लोगों में जमकर हुई मारपीट, कई घायल
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र में हरहुआ पुलिस चौकी अंतर्गत मिट्टी खनन को लेकर शनिवार की सुबह में औसानपुर और इंदरखापुर दो गांव के लोगों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट में दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस दौरान एक पक्ष के लोगों द्वारा असलहे भी लहराए गए। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची बड़ागांव थाने की पुलिस दोनों पक्ष के लोगों को पकड़कर थाने ले गई। दोनों पक्ष की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। औसानपुर गांव के रहने वाले भूपेंद्र कुमार सिंह गांव में वरुणा नदी के किनारे अपने खेत से मिट्टी की खुदाई करवा रहे थे। उनके एक खेत से सटा हुआ खेत इंदरखापुर गांव के रहने वाले अनुज सिंह और गौतम सिंह का खेत है। बगल के खेत में खनन करवाते हुए मिट्टी निकाले जाने की सूचना जब गौतम सिंह के लोगों को हुई तो वे लोग औसानपुर गांव में पहुंच गए।
बताया जा रहा है कि वहां पहुंचने के बाद लोगों ने ट्रैक्टर चालक और मजदूरों को गाली देना शुरू कर दिया। सूचना मिलने के बाद भूपेंद्र सिंह और मनोज सिंह वहां पहुंचे और अनुज व गौतम को गाली देने से रोकने लगे। मना करने पर दोनों पक्ष के लोगों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। इस दौरान दोनों पक्ष के लोगों में हाथापाई भी हुई। इसके बाद अनुज सिंह और गौतम सिंह के गांव से ओम सिंह, सम्मान सिंह सहित आधा दर्जन से अधिक लोग असलहा और लाठी डंडा लेकर औसानपुर में पहुंच गए। इस दौरान असलहा लहराते हुए लोग जान से मारने की धमकी देने लगे। गाली गलौज सुनकर औसानपुर गांव से काफी संख्या में लोग वहां पहुंच गए और असलहा लहराते हुए धमकी दे रहे लोगों को पकड़कर उनकी जमकर पिटाई कर दिए। इस दौरान अनुज और गौतम पक्षा के लोग खुद को घिरता देख वहां से पैदल ही भागने लगे। भागते समय एक युवक को ग्रामीणों ने पिस्टल समेत पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी, जबकि दूसरा युवक असलहा लहराते हुए पैदल ही भाग निकला। उसके बाद गुस्साए लोगों ने चार मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त कर दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हो गए जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं। इस मामलें को लेकर बड़ागांव थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने बताया कि 2 गांव के लोगों में मारपीट हुई है। दोनों पक्ष से करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं दोनों पक्षों द्वारा तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।