महासागर दिवस के महत्व पर चर्चा

महासागर दिवस के महत्व पर चर्चा

वाराणसी (रणभेरी)। वसंत कन्या महाविद्यालय में विश्व महासागर दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ महाविद्यालय की समाजशास्त्र विभाग की शिक्षिका  सिमरन सेठ ने पीपीटी प्रस्तुति के द्वारा किया। उन्होंने इस वर्ष विश्व महासागर दिवस की थीम पर बात करते हुए वर्तमान समय में महासागर की स्थिति, महासागर में प्रदूषण के कारण और बचाव  आदि विषयों पर अपनी बात रखी। हिंदी विभाग की शिक्षिका डॉक्टर शुभांगी श्रीवास्तव ने महासागर विषय पर नरेश सक्सेना की कविता समुद्र पर हो रही है बारिश और कुमार मुकुल की कविता समुद्र के आंसू कविताओं का काव्य पाठ किया। महाविद्यालय के अन्य शिक्षक- शिक्षिकाओं के लिए विश्व महासागर दिवस से जुड़ी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।