योगी आदित्यनाथ की वाराणसी में समीक्षा बैठक, पिस्टल कांड से लेकर कफ सिरप मामले पर सख्ती

योगी आदित्यनाथ की वाराणसी में समीक्षा बैठक, पिस्टल कांड से लेकर कफ सिरप मामले पर सख्ती

वाराणसी (रणभेरी): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार दोपहर करीब सवा दो बजे सर्किट हाउस पहुंचे, जहाँ उन्होंने पहले अधिकारियों से मुलाकात की और उसके बाद भाजपा पदाधिकारियों के साथ एसआईआर समीक्षा बैठक की। शहर में लगातार बढ़ रही विश्वविद्यालयी गड़बड़ियों और कानून व्यवस्था के मामलों पर सीएम ने कड़ा रुख अपनाया।

काशी विद्यापीठ की घटना पर तीखी नाराजगी

10 दिसंबर को काशी विद्यापीठ परिसर में छात्रों द्वारा पिस्टल लहराने और पुलिस के सामने मारपीट की घटना पर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि ऐसे माहौल को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अफसरों से पूछा कि आखिर ये लोग कौन हैं क्या पूर्व छात्र हैं, जो ऐसे मामलों को बढ़ावा देते हैं? CM ने तुरंत चिन्हित कर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

कोडीनयुक्त कफ सिरप मामले में ढिलाई पर खिंचाई

समीक्षा बैठक में कोडीनयुक्त कफ सिरप के अवैध कारोबार पर कार्रवाई को लेकर सीएम संतुष्ट नहीं दिखे। उन्होंने कहा कि कार्रवाई देर से हुई है और इसे और तेज, समयबद्ध तरीके से किया जाना चाहिए था। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि छोटे स्टॉकिस्टों पर तो कार्रवाई हो रही है, लेकिन बड़े नेटवर्क पर हाथ नहीं डाला गया, जबकि उन्हें पहले निशाने पर होना चाहिए था।

दलाली और सड़क निर्माण पर भी सख्त निर्देश

कालभैरव मंदिर में दर्शन के नाम पर दलाली करने वालों की गिरफ़्तारी का जिक्र करते हुए सीएम ने निर्देश दिया कि ऐसे लोगों को लगातार चिह्नित कर कार्रवाई जारी रखी जाए। वहीं मोहनसराय सड़क निर्माण को जल्द पूरा करने के भी निर्देश दिए।