लखनऊ में सिरफिरे प्रेमी ने आधी रात घर में घुसकर युवती को मारी गोली, हालत गंभीर

लखनऊ में सिरफिरे प्रेमी ने आधी रात घर में घुसकर युवती को मारी गोली, हालत गंभीर

(रणभेरी): लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। सरोजनीनगर निवासी आकाश कश्यप नाम के सिरफिरे प्रेमी ने आधी रात करीब 2 बजे एक 21 वर्षीय युवती के घर में जबरन घुसकर अंधाधुंध मारपीट की, घर का सामान तोड़ा और फिर उसे दो गोलियां मारकर फरार हो गया। गोली युवती के कंधे और हाथ में लगी। गंभीर रूप से घायल युवती को पड़ोसियों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

युवती अपनी बड़ी बहन और 7 साल की भांजी के साथ किराए के घर में रहती है। बड़ी बहन के अनुसार, छोटी बहन का एक साल से आकाश कश्यप से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, लेकिन आकाश की नशाखोरी और आपराधिक प्रवृत्ति का पता चलने पर उसने उससे दूरी बना ली। इसके बाद से आरोपी लगातार उसे विभिन्न नंबरों से फोन कर परेशान कर रहा था।

गुरुवार रात आकाश शराब के नशे में घर पहुंचा। वह सीधे युवती के कमरे में घुस गया और गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। घर का सामान तहस-नहस कर दिया। विरोध करने पर उसने तमंचा निकाला और युवती पर दो गोलियां दाग दीं। वारदात के बाद वह युवती को कमरे में बंद कर बाहर से कुंडी लगा गया। यही नहीं, बड़ी बहन के मुताबिक, आरोपी ने 7 साल की बच्ची को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन वह डरकर भाग निकली।

गोली चलने की आवाज और चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी तुरंत इकट्ठा हुए और दरवाजा तोड़कर युवती को बाहर निकाला। इलाज के लिए उसे लोकबंधु अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां से पुलिस को घटना की सूचना दी गई।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों बहनें ऑर्केस्ट्रा में काम करती हैं। एक साल पहले एक कार्यक्रम के दौरान युवती और आकाश के बीच दोस्ती हुई थी, नंबर एक्सचेंज हुए और धीरे-धीरे प्रेम-प्रसंग शुरू हुआ। बाद में युवती को जब आकाश की आपराधिक आदतों और नशे की लत का पता चला, तो उसने उससे बचने की कोशिश की। इसी बात से नाराज होकर उसने यह घिनौनी हरकत की।

पुलिस ने आरोपी आकाश कश्यप के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है और उसकी तलाश तेज कर दी गई है। वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है।