कंटेनर की चपेट में आने से महिला की मौत, बाइक सवार घायल
वाराणसी (रणभेरी): हरहुआ रिंग रोड फेस 2 पर बुधवार की सुबह सड़क दुर्घटना में वृद्ध महिला की मौत हो गई। बाइक चालक घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची बड़ागांव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक, सारनाथ थाना अन्तर्गत भैसौड़ी गांव निवासी उषा देवी (54) शादी समारोह में शामिल होने के बाद लोहता गांव से वापस लौट रही थी। हरहुआ हाइवे पर राजातालाब की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उषा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा नई बाजार पतेरवा (सारनाथ) निवासी रामसेवक मौर्य (30) घायल हो गया। पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई में जुट गई।