दिवाली पर हर आधे घंटे पर मिलेगी बस

वाराणसी (रणभेरी सं.)। दीपावली पर यात्रियों को घर पहुंचने में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, इसे लेकर परिवहन निगम दीपावली स्पेशल बसों का संचालन करेगा। परिवहन निगम वाराणसी के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि दीपावली पर लगभग 150 अतिरिक्त बसें वाराणसी मंडल की तरफ से संचालित किए जाने का प्लान है। इसके बाद यात्रियों की डिमांड के मुताबिक, अगर बसों की आवश्यकता पड़ती है तो संबंधित रूटों पर बसों की संख्या और बढ़ाई जाएगी। प्रभारी क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने बताया कि वाराणसी से लखनऊ के लिए 31, कानपुर के लिए 10 बसें चलेंगी। इसके अलावा परिक्षेत्र के जौनपुर, सोनभद्र, विंध्यनगर, गाजीपुर आदि डिपो से भी अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि बहुत जरूरी होने पर ही ड्राइवर-कंडक्टरों को अवकाश दिया जाएगा। शहर से रोज 15 से 20 हजार यात्रियों का बसों से आवागमन होता है। उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास है कि हर आधे घंटे पर यात्री को हर रूट पर बस मिल जाए। उन्होंने बताया कि त्योहारों पर यात्रियों की संख्या और बढ़ जाती है। इसको लेकर त्योहार से पहले सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश दिया गया हैं।
एकमुश्त मिलेंगे 4200 रुपए
चालकों-परिचालकों को न्यूनतम 12 दिवसों में उपस्थित होकर दैनिक रूप से निर्धारित औसत 300 किमी प्रतिदिन का संचालन करना होगा। तभी उन्हें 350 रुपए रोजाना की दर से एकमुश्त 4200 रुपए का विशेष प्रोत्साहन भत्ता मिलेगा। अगर कर्मचारी 13 दिन की पूरी प्रोत्साहन अवधि तक कुल ड्यूटी मानकों के अनुरूप करते हैं तो उन्हें 400 रुपए प्रति दिवस की दर से प्रोत्साहन राशि 5200 रुपए दिए जाएंगे। प्रोत्साहन अवधि में 13 दिन लगातार ड्यूटी करने वाले कार्यशाला के कर्मचारियों को एकमुश्त 2100 रुपए और 12 दिन ड्यूटी करने वालों को 1800 रुपए प्रोत्साहन मिलेगी। क्षेत्रीय प्रबंधकों को 10,000 रुपए और सेवा प्रबंधकों को 5,000 रुपए दिए जाएंगे।
बिहार रूट पर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी
क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने बताया कि दीपावली के साथ-साथ छठ पूजा को भी ध्यान में रखा गया है उसको लेकर बैठक की गई है। बनारस से बिहार जाने वाले यात्रियों की संख्या छठ पूजा के दौरान काफी ज्यादा होती है इसको भी ध्यान में रखते हुए बसों की संख्या में वृद्धि की जाएगी। उन्होंने बताया कि शासन ने बैठक करके आदेश जारी कर दिया है। बसों की संख्या को बढ़ाने के साथ-साथ ड्राइवर और कंडक्टर को भी दिशा-निर्देश दे दिया गया है।