सारनाथ हत्याकांड का मुख्य आरोपी मुकीम मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में गोली लगी

वाराणसी (रणभेरी): सारनाथ के सिंहपुर में कॉलोनाइजर महेंद्र गौतम की हत्या में शामिल मुख्य आरोपी मुकीम को पुलिस ने फरीदपुर में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी।
डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार ने बताया कि हत्या की साजिश मुकीम ने ही रची थी और उसने शूटरों को असलहा सप्लाई किया था। पुलिस को सूचना मिली थी कि फरीदपुर में मुकीम शूटरों को रुपये के लेनदेन के लिए बुलाने वाला है।
सूचना पर एसओजी की टीम ने घेराबंदी की। इस दौरान मुकीम ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया। पुलिस ने मौके से उसे गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।