वाराणसी में सांप के काटने से महिला की मौत, अस्पताल में चिकित्सकों ने किया मृत घोषित

वाराणसी में सांप के काटने से महिला की मौत, अस्पताल में चिकित्सकों ने किया मृत घोषित

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र के सिरिस्ती गांव में बुधवार की रात  35 वर्षीय गीता देवी को सोते समय सांप ने डस लिया। इसकी सूचना परिजनों ने 108 पर दी। एंबुलेंस से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर इलाज के लिए भेजा गया। जहां उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर मौके पर चौबेपुर पुलिस पहुंची है ।घटना के समय झमाझम बारिश हो रही थी। सूचना मिलते ही चौबेपुर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। इस घटना के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल है।

डॉ. वीर बहादुर सिंह ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि बरसात में सांप अक्सर सूखी और गर्म जगहों की तलाश में घरों में घुस जाते हैं। उन्होंने सोते समय सावधानी बरतने की सलाह दी। साथ ही कहा कि सर्पदंश होने पर तुरंत नजदीकी अस्पताल जाना चाहिए। घरेलू उपाय या झाड़-फूंक में समय नहीं गंवाना चाहिए।