कुशीनगर में बड़ा सड़क हादसा: बुजुर्ग को बचाने में अनियंत्रित हुआ ट्रेलर, 3 की मौत, 6 घायल
(रणभेरी) : कुशीनगर के पकवा इनार कस्बे में बुधवार दोपहर डेढ़ बजे हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। तमकुहीराज से गोरखपुर की ओर जा रहा एक ट्रेलर सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को बचाने के चक्कर में डिवाइडर तोड़कर दूसरी लेन में पहुंच गया और पलट गया। तभी सामने से आ रहे दूसरे ट्रेलर से टक्कर हो गई। ट्रेलर के पलटते ही पीछे से आ रहे ट्रैक्टर, ई-रिक्शा और बाइक भी उससे टकरा गए।
हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ई-रिक्शा में सवार 7 लोग, एक ट्रैक्टर और बाइक सवार युवक भी घायल हुए। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही 108 एम्बुलेंस की पांच गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंची। 9 घायलों को कसया सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। सात गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज पडरौना रेफर किया गया। वहां दो और घायलों की इलाज के दौरान मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई ट्रेलर चालक की कोशिश
स्थानीय लोगों के अनुसार, बुजुर्ग को बचाने के लिए चालक ने तेज मोड़ लिया, जिससे ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर गया। सामने से दूसरा ट्रेलर आने की वजह से टक्कर होकर पहली गाड़ी पलट गई। पीछे की गाड़ियां भी बच नहीं सकीं और एक के बाद एक दुर्घटना का शिकार हो गईं।
मृतकों में देवरिया व कुशीनगर के लोग
मृतकों में देवरिया के सहोदर पट्टी गांव के केशव राजभर (21), कुशीनगर निवासी रामविलास (58) शामिल हैं। तीसरे मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
घायल हुए ये लोग
• अजय सिंह (46), निवासी श्यामपुर हतवा
• चंदन कुमार (25), निवासी सुंदर पट्टी
• शिव कुमारी (42), निवासी भैंसहा
• लक्ष्मी (16), पुत्री हरिराम
• काजल सिंह (16), निवासी पकवा इनार
एक घायल की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
डॉक्टर बोले- एक ब्रॉड डेड, दो की रास्ते में मौत
कसया सीएचसी प्रभारी डॉ. मारकंडे चतुर्वेदी ने बताया कि अस्पताल लाए गए 9 लोगों में एक युवक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। बाकी 8 को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां एक ने रास्ते में दम तोड़ा और एक की मेडिकल कॉलेज में मौत हुई। हादसे ने एक बार फिर हाईवे पर सावधानी और नियंत्रित गति की आवश्यकता को उजागर कर दिया है।











